घर से छह लाख की चोरी के मामले में दो गिरफ्तार
-दो माह बाद हुआ चोरी का हुआ खुलासा , नगर के वार्ड नंबर 12 में एक घर से छह लाख नगदी सहित

-दो माह बाद हुआ चोरी का हुआ खुलासा जगदीशपुर। निज संवाददाता नगर के वार्ड नं 12 (विशेन टोला) में एक घर से छह लाख नगदी सहित जेवरात चुराने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस इनमें नगर के बढ़ई टोला वार्ड नं 13 निवासी अशोक शर्मा के पुत्र सुमित कुमार और वार्ड नं 14 निवासी गुड़हट्टा टोला निवासी विजय चौधरी के पुत्र छोटू कुमार शामिल हैं। इस मामले के उद्भेदन में थानाध्यक्ष राजीव रंजन और डीआईयू इंचार्ज राजेश मालाकार का सराहनीय योगदान रहा। बता दें कि इस मामले में इसमें पीड़ित विशेन टोला निवासी गोपाल कुमार ने बीते आठ फरवरी को अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उक्त परिवार सात फरवरी की सुबह कुंभ स्नान करने गया था। इसी बीच चोरों ने घर को खाली देखकर रात में चोरी कर ली। घर में रखे छह लाख 20 हजार रुपए नगद, सोने की चेन दो पीस, रिंग दो पीस, मंगलसूत्र एक पीस, झुमका एक पीस, चांदी का सिक्का एवं पायल और सोना लगभग 1.20 ग्राम चोरी हो गया। चोरी के रुपये से खरीदा था मोबाइल बताया जा रहा है कि चोरों की ओर से घर से नगदी चुराये गये रुपये से एक नया मोबाइल खरीदा गया है, जो लगभग 70 हजार रुपये का बताया जा रहा है। पुलिस अभी और लोगों की सरगर्मी से तलाश रही है। ----------------- चातर में दरवाजे के पास से ट्रैक्टर चोरी, केस बड़हरा। बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव में बीते शुक्रवार की मध्य रात्रि दरवाजे के पास खड़े ट्रैक्टर को चोरों ने चुरा लिया है। इस घटना के विरुद्ध स्थानीय गांव निवासी मुन्ना कुमार ने चोरों पर प्राथमिकी दर्ज करा चोरी गये ट्रैक्टर को बरामद करने और चोरों पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी की जांच कर चोरी गये ट्रैक्टर की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी में मुन्ना कुमार ने कहा है कि मेरे बड़े भाई धर्मेंद्र बिंद का ट्रैक्टर मेरे घर के सामने खड़ा था, जिसे अज्ञात चोर चुरा लिए हैं। ट्रैक्टर चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की बात बताई जा रही है। ---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।