Hindi Newsबिहार न्यूज़आराPolice Success 1105 Arrested in October for Murder and Rape in Bhojpur District

एक माह में हत्या सहित विभिन्न कांडों में 1105 अभियुक्त गिरफ्तार, 9476 लीटर शराब जब्त

पुलिस की सफलता सितंबर माह में पकड़े गये थे हत्या और बलात्कार सहित विभिन्न कांडों में 958 अभियुक्त -एसपी ने जारी की दो माह की कार्रवाई का रिपोर्ट कार्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 17 Nov 2024 07:52 PM
share Share

पुलिस की सफलता -सितंबर माह में पकड़े गये थे हत्या और बलात्कार सहित विभिन्न कांडों में 958 अभियुक्त -एसपी ने जारी की दो माह की कार्रवाई का रिपोर्ट कार्ड, बोले : लगातार चलेगा अभियान आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता क्राइम कंट्रोल करने में जुटी भोजपुर पुलिस की ओर से अपराधियों और अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसपी राज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अक्टूबर माह में हत्या सहित विभिन्न कांडों में 1105 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 31 दिनों में 25 अवैध हथियार, 230 गोलियां और 9476.085 लीटर शराब जब्त की गयी है। इससे पहले सितंबर माह में भी विभिन्न कांडों में 958 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। 15 अवैध हथियार, 58 गोलियां और 7866.16 लीटर शराब भी जब्त की गयी थी। एसपी राज की ओर से रविवार को सितंबर व अक्टूबर माह की पुलिस की कार्रवाई का रिपोर्ट कार्ड जारी कर यह जानकारी दी गई। बताया गया है कि अक्टूबर माह में हत्या में 13, हत्या के प्रयास में 78, दहेज हत्या में एक, लूट में 6, डकैती में एक, बलात्कार में छह, पॉक्सो में 3, एससी-एसटी केस में 13, रोड जाम व पुलिस पर हमला करने में 22, चोरी में 93, एनडीपीएस एक्ट में 10, आर्म्स एक्ट में 37,शराब बेचने या तस्करी में 136, पीने में 360 और पूर्व के शराब कांड में नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की दबिश के कारण हत्या सहित विभिन्न कांडों में 162 अभियुक्तों द्वारा सरेंडर भी किया गया है। अक्टूबर माह में इश्तेहार के 176 और कुर्की के 776 मामलों जबकि 25 वारंट का निष्पादन किया गया। एसपी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार अभियान चलता रहेगा। अवैध खनन में कार्रवाई : नौ माह में तीन लाख सीएफटी बालू जब्त, 118 गिरफ्तार -जनवरी से सितंबर के बीच वसूल किया गया 3335.02 लाख रुपए का जुर्माना -ओवर लोडिंग और अवैध खनन में इस्तेमाल 688 वाहन भी किये गये जब्त आरा। भोजपुर में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ भी पुलिस व जिला प्रशासन की कार्रवाई चल रही है। इसके तहत अवैध खनन के धंधे में जुटे माफियाओं की धरपकड़ की जा रही है और जुर्माना वसूला जा रहा है। जनवरी से सितंबर माह के बीच पुलिस ने तीन लाख सीएफटी बालू जब्त किया। अवैध खनन, ढुलाई और ओवरलोडिंग के खेल में शामिल 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 688 वाहनों को जब्त करते हुए 3335.02 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है। एसपी राज की ओर से प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। बताया गया कि जनवरी माह में अवैध खनन से संबंधित 19 केस दर्ज किया गया। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। 11 ट्रक, दो पोकलेन और 34 ट्रैक्टर जब्त करते हुए 660 लाख रुपये का फाइन वसूला गया।‌ 14443 सीएफटी बालू भी जब्त किया गया। फरवरी में 50 केस दर्ज करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। 24 ट्रक, 64 ट्रैक्टर, एक हाइवा और दो पोकलेन जब्त किये गये। 547.85 लाख जुर्माना वसूला गया, जबकि 27433 सीएफटी बालू जब्त किया गया। मार्च में 61 केस दर्ज करते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 56 ट्रक, 65 ट्रैक्टर और एक हाइवा जब्त किए गए। 682.18 लाख फाइन वसूल किया गया, जबकि 53625 सीएफटी बालू जब्त किया गया। अप्रैल माह में 42 प्राथमिकी दर्ज करते हुए 25 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। 15 ट्रक और 65 ट्रैक्टर जब्त करते हुए 300.37 लाख जुर्माना वसूला गया। 25722 सीएफटी बालू जब्त किया गया। मई में 40 केस दर्ज करते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 19 ट्रक, 67 ट्रैक्टर, पांच पोकलेन और एक जेसीबी जब्त की गयी। 300.13 लाख फाइन वसूला गया, जबकि 28742 सीएफटी बालू जब्त किया गया। जून माह में 37 प्राथमिकी दर्ज करते हुए 11 आरोपित को गिरफ्तार किया गया। 57 ट्रक, 71 ट्रैक्टर, दो पोकलेन और दो जेसीबी जब्त की गयी। 318.01 लाख जुर्माना वसूला गया, जबकि 88448 सीएफटी बालू जब्त किया गया। जुलाई में 35 केस दर्ज करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 37 ट्रक, 27 ट्रैक्टर, सात नाव, तीन जेसीबी और दो अन्य वाहन जब्त किए गए। 210.55 लाख रुपए फाइन वसूल गया और 25682 सीएफटी बालू जब्त किया गया। उसी तरह अगस्त माह में 23 प्राथमिकी दर्ज करते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। छह ट्रक, 17 ट्रैक्टर और सात नाव जब्त की गयी। 101.59 लाख फाइन वसूल किया गया और 20968 सीएफटी बालू जब्त किया गया। वहीं सितंबर माह में 15 केस दर्ज करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।‌ तीन ट्रक, 13 ट्रैक्टर, एक नाव और एक जेसीबी जब्त की गयी।‌ 213.95 लाख फाइन वसूला गया, जबकि 10498 सीएफटी बालू जब्त किया गया। अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है।‌

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें