अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
स्थानीय पुलिस ने बरूहीं महादलित टोला के पास से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया। पुलिस की कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, लेकिन चालक मौके से फरार हो गए। सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 7 Dec 2024 07:47 PM
सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरूहीं महादलित टोला के समीप से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है। दोनों ट्रैक्टरों की जब्ती गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात की गयी। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही चालक मौके से फरार हो गये। इसके बाद पुलिस ने बालू लदे दोनों ट्रैक्टरों को अपने कब्जे में ले लिया है। सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया है, जिस पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।