अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
सहार की स्थानीय पुलिस ने बरूही से चार अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया है। यह कार्रवाई वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर की गई। ट्रैक्टरों के चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रैक्टर को थाने लाकर...
सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय पुलिस की ओर से सहार के बरूही से अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार की अगुवाई में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था। इसमें पुलिस की ओर से छापेमारी के दौरान शुक्रवार की सुबह अवैध निकासी और परिचालन में लगे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। हालांकि इस दौरान पुलिस को देखते ही ट्रैक्टरों के चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गये। जांच के बाद पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई। इसके बाद इसकी सूचना थानाध्यक्ष की ओर से खनन विभाग को दे दी गई। अवैध बालू खनन व परिचालन में मामला दर्ज कर लिया गया है। जमीन विवाद में मारपीट, पांच नामजद जगदीशपुर। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज टोला के समीप जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान शिवगंज टोला निवासी अरविंद कुमार तिवारी और भुआवल टोला निवासी धर्मदेव सिंह ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।