एक लाख का इनामी अपराधी बेलाल सहयोगी संग पटना से गिरफ्तार
-भोजपुर की डीआईयू टीम और आरा नगर थाने की पुलिस को मिली सफलता ज ज जसजज ज ज ज ज ज ज ज
-भोजपुर की डीआईयू टीम और आरा नगर थाने की पुलिस को मिली सफलता -पटना के करबिगहिया इलाके से पुलिस ने मंगलवार को कुख्यात को दबोचा -पटना में दस दिनों तक कैंप के बाद टेक्निकल सर्विलांस की मदद से धराया -प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने सहित अन्य कांडों में थी बेलाल की तलाश -हम नेता प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने में इश्तेहार के बाद भी था फरार आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता अपराधियों की धरपकड़ में जुटी भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी मो. बेलाल मियां को उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरा नगर थाना और डीआईयू की टीम ने दोनों को मंगलवार की शाम पटना के करबिगहिया इलाके से गिरफ्तार किया है। इसके लिए पुलिस टीम को पटना में दस दिनों तक कैंप करना पड़ा। नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल निचला कल निवासी बेलाल मियां की प्रॉपर्टी डीलर हम (एस) नेता मो. जाबिर उर्फ पप्पू खान से रंगदारी सहित तीन मामलों में तलाश थी। हम नेता सह प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने में इश्तेहार चस्पा करने के बाद भी बेलाल मियां फरार चल रहा था। यह देखते हुए पिछले दिनों ही उसके खिलाफ मुख्यालय की ओर से इनाम की घोषणा की गयी थी। हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से छह आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस के हत्थे चढ़ा उसका सहयोगी आरा नगर थाना क्षेत्र के मछुआ टोली मोहल्ला निवासी मो. परवेज है। पुलिस के अनुसार वह भी आर्म्स एक्ट व रंगदारी के एक मामले में वांछित था। एसपी राज ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। बताया कि बेलाल मियां कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ नगर थाने में रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित करीब 15 केस दर्ज हैं। वह पिछले साल प्रॉपर्टी डीलर पप्पू खान से रंगदारी और उनके भाई के साथ मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के मामलों में फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। उसके आपराधिक इतिहास को देखते हुए मुख्यालय की ओर से हाल में एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। दस रोज पहले उसका लोकेशन पटना में मिला था। उस आधार पर थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस और डीआईयू की टीम उसकी टोह में पटना में कैंप कर रही थी। इस बीच मंगलवार की शाम उसका लोकेशन करबिगहिया इलाके में मिला। इसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेलाल मियां और उसके सहयोगी मो. परवेज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। पहले प्रॉपर्टी डीलर से बेलाल ने मांगी रंगदारी, फिर उनके भाई को अगवा करने की कोशिश बेलाल मियां पुराना हिस्ट्रीशीटर है। उसका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ नगर थाने में हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित 11 मामले दर्ज हैं। पिछले साल भी उसके खिलाफ रंगदारी और आर्म्स एक्ट से संबंधित दो मामले दर्ज किए गए थे। पुलिस के अनुसार बेलाल मियां ने पिछले छह अक्टूबर को अबरपुल मोहल्ला निवासी प्रॉपर्टी डीलर सह हम (एस) पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो. जाबिर उर्फ पप्पू खान से हथियार के बल पर पांच लाख की रंगदारी की मांगी थी। इसके बाद दिसंबर माह में उनके भाई जाहिद को हथियार के बल पर अगवा करने की कोशिश भी की गयी थी। इसके अलावा 30 अक्टूबर 2023 को भी रंगदारी के लिए एसपी बाग निवासी एक महिला के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। फायरिंग भी की गयी थी। तीनों मामलों में उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार 2011 में बेलाल मियां के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज थे। पुलिस के अनुसार हत्या के मामले में बेलाल मियां को सजा भी मिली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।