शराब व बीयर के साथ दो गिरफ्तार, गये जेल
शाहपुर में बहोरनपुर पुलिस ने शिवपुर मोड़ के पास बाइक पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 17 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गई। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया और आरोपियों को जेल...
शाहपुर। बहोरनपुर पुलिस ने शिवपुर मोड़ के पास से बाइक पर सवार दो लोगों को अंग्रेजी शराब और बीयर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह ने पुलिस बल के साथ सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर से बीयर बरामद की है। कुल बरामद शराब की मात्रा 17 लीटर है। पुलिस ने उक्त मोटरसाइकिल, अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त कर ली है। साथ ही पुलिस ने बरिसवन के मिथिलेश तिवारी और भैसहा के छठू कुमार राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पियक्कड़ को भेजा गया जेल शाहपुर। बहोरनपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे करजा गांव के शिवमंगल पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।