Hindi NewsBihar NewsAra NewsPolice Arrest Two Suspects with Loaded Gun After Viral Video Incident

स्कूल के पास लोडेड तमंचा लेकर घूम रहे दो संदिग्ध युवक गिरफ्तार

-हथियार के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई, आरा नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा के पास पकड़े गये दोनों बदमाश

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 12 May 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल के पास लोडेड तमंचा लेकर घूम रहे दो संदिग्ध युवक गिरफ्तार

-हथियार के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई -आरा नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा के पास पकड़े गये दोनों बदमाश -मैगजीन लोड देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता नगर थाने की पुलिस ने लोडेड तमंचा लेकर घूम रहे दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों को शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा स्थित सरकारी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से मैगजीन लोड एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में अहिरपुरवा निवासी चंद्रशेखर सिंह का पुत्र अमन कुमार और शंकर यादव का पुत्र नीतीश कुमार शामिल हैं।

एसपी राज की ओर से रविवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। बताया गया कि शनिवार की करीब साढ़े सात अहिरपुरवा स्थित स्कूल के पास दो अपराधियों को हथियार के साथ देखे जाने की सूचना मिली। इस पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की ओर से तत्काल छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान इनके पास से देसी कट्टा, मैगजीन और कारतूस बरामद की गयी। इधर, नगर थाने की पुलिस के अनुसार कुछ रोज पहले दोनों युवकों का हथियार के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के सत्यापन के दौरान दोनों की पहचान की गयी थी। इसके बाद से पुलिस दोनों की गिरफ्तारी में जुटी थी। इसी बीच शनिवार की शाम अहिरपुरवा स्थित सरकारी स्कूल के पास दोनों को देखे जाने की सूचना मिली है। इस पर अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार और एएसआई जावेद आलम के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हथियार के बारे में पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। इस मामले में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें