जानलेवा हमले में दो गिरफ्तार
पीरो में जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरिश्चंद्र राम का पुत्र मोहन राम और चम्पूर्ण डोम का पुत्र सुरेन्द्र डोम शामिल हैं। इसके अलावा,...

पीरो। जानलेवा हमले को लेकर दर्ज एक मामले में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खिरीकोन निवासी हरिश्चंद्र राम के पुत्र मोहन राम और लहठान निवासी चम्पूर्ण डोम के पुत्र सुरेन्द्र डोम शामिल हैं। सघन पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। शराब पीकर हंगामा करने के मामले में अमई निवासी बुटन सिंह के पुत्र जयगोपाल सिंह को और पुलिस मुसहर के पुत्र अशोक कुमार को अगिआंव बाजार से गिरफ्तार किया गया। ---------- नशे की हालत में दो गिरफ्तार पीरो। पुलिस ने नशे की हालत में हसन बाजार थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार के नेतृत्व में नोनार गांव में छापेमारकर पवन उपाध्याय और विक्की उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। सघन पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।