शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, बाइक जब्त
सहार पुलिस ने सोन नदी चेक पोस्ट के पास से दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। दोनों मोटरसाइकिल पर 40 लीटर महुआ शराब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने विशेष छापेमारी में उन्हें पकड़ा और उनकी मोटरसाइकिल भी...

सहार, संवाद सूत्र। सहार पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोन नदी चेक पोस्ट के समीप से शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। दोनों धंधेबाज बोरे में शराब लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। ऐसे में विशेष छापेमारी में निकले पुलिस दल ने दो संदिग्धों को भागते देखा, जहां पीछा कर जांच के क्रम में दोनों के पास से करीब 40 लीटर महुआ शराब बरामद की। दोनों धंधेबाज बंशीडीहरी निवासी दुखित पंडित का पुत्र श्याम विनय कुमार और बरूही निवासी जितेंद्र रजक का पुत्र मुकेश कुमार हैं। वहीं इनके पास से धंधे में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गयी है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार के अनुसार दोनों धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।