बिहार पुलिस सप्ताह के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिता
सहार में चौरी के कोशियर खेल मैदान पर पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के बीच क्रिकेट मैच हुआ। पुलिस ने पत्रकार इलेवन को हराकर कप जीता। मैच में पत्रकारों ने 131 रन बनाए, जबकि पुलिस ने 132 रन बनाकर जीत दर्ज...

सहार, संवाद सूत्र। चौरी के कोशियर खेल मैदान पर पुलिस प्रशासन बनाम पत्रकार ऐलेवन क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें पत्रकार इलेवन को हरा पुलिस प्रशासन ने कप जीत लिया। बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का कोशियर खेल मैदान पर क्रिकेट मैच का आयोजन चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने किया था। सहार प्रशासन इलेवन के कप्तान सहार सीओ राकेश शर्मा और पत्रकार इलेवन की ओर से कप्तान के तौर पर आईरा जिलाध्यक्ष राकेश राजपूत के बीच हुए मुकाबले में पुलिस प्रशासन ने टॉस जीत पत्रकार इलेवन को बैटिंग करने का न्योता दिया गया। 16-16 ओवर के मैच में कुल 131 रन बना कर पत्रकार इलेवन की टीम ऑल आउट हो गई। प्रशासन इलेवन ने पीछा करते हुए एक विकट खोकर 132 रन दो ओवर शेष रहते ही बना लिया। इसके बाद हुए प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन में मैन ऑफ द मैच सीओ राकेश शर्मा को और मैन औफ द सिरीज एसआई दीपक कुमार को दिया गया। सहार प्रखंड प्रमुख प्रियरंजन सिंह ने विजेता टीम को कप दिया। इस दौरान मौके पर सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार,अमहरुआ पंचायत मुखिया दीपक साह सहित सैकड़ों अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।