कवि निलय बच्चों को देंगे फिल्म स्क्रिप्ट लेखन की ट्रेनिंग
गंगा जगाओ अभियान के तत्वावधान में कविता लेखन व फिल्म मेकिंग की दो दिवसीय कार्यशाला 18-19 जनवरी को आयोजित की जायेगी। कवि व लेखक निलय उपाध्याय ने बताया कि कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में वे खुद...
गंगा जगाओ अभियान के तत्वावधान में कविता लेखन व फिल्म मेकिंग की दो दिवसीय कार्यशाला 18-19 जनवरी को आयोजित की जायेगी। कवि व लेखक निलय उपाध्याय ने बताया कि कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में वे खुद कविता लेखन व फ़िल्म स्क्रिप्ट लेखन की ट्रेनिंग देंगे। रंगकर्मी अजय शाह व ओपी पांडेय फ़िल्म मेकिंग, अमन बाबा फ़िल्म एडिटिंग, कैमरा मैन की कन्हैया व रविकांत, संगीत वेद प्रकाश सागर और नरेंद्र सिंह फ़िल्म पत्रकारिता के प्रशिक्षक के रूप में भाग लेंगे। जॉ पॉल स्कूल के प्राचार्य शम्भूनाथ मिश्रा ने बताया कि इस कार्यशाला में 50 बच्चे भाग लेंगे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में क्रिएटिविटी पैदा करना व मैकाले की शिक्षा पद्धति का विरोध करना है। कार्यशाला से बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरणा दी जायेगी। आयोजकों का मानना है कि आत्मनिर्भरता ही स्वपन को जन्म देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।