भोजपुरी के हीरा थे कवि हीरा प्रसाद ठाकुर
वीर कुंवर सिंह विवि के पीजी भोजपुरी विभाग में भोजपुरी के विख्यात कवि स्व हीरा प्रसाद ठाकुर के स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का...
वीर कुंवर सिंह विवि के पीजी भोजपुरी विभाग में भोजपुरी के विख्यात कवि स्व हीरा प्रसाद ठाकुर के स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता डॉ केडी सिंह ने की। उद्घाटन जगतनंदन सहाय ने किया। अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ दिवाकर पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर और हीरा प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान विभाग के प्रथम सेमेस्टर के छात्र गणेश उपाध्याय ने बटोहिया गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। स्व हीरा प्रसाद ठाकुर के सुपुत्र अनिल कुमार ठाकुर ने उनके द्वारा लिखित गीत हनुमान वंदना की सुंदर प्रस्तुति की। उद्घाटन भाषण करते हुए जगतनंदन सहाय ने हीरा ठाकुर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामवेद जैसे ग्रंथ का भोजपुरी में अनुवाद करना उनके जैसे व्यक्ति से ही संभव था। ममता मिश्र ने हीरा ठाकुर को भोजपुरी का हीरा बताया। गायत्री सहाय ने कहा कि वे ऐसे कवि थे, जो कवि सम्मेलनों में पूरा माहौल बदल दिया करते थे। मौके पर कृष्ण कुमार ने सोहर गाकर सबका मन मोह लिया। शिवदास सिंह ने हीरा ठाकुर को सहज सरल व्यक्तित्व का धनी बताया। उन्होंने फगुआ की प्रस्तुति कर समां बांध दिया। संचालन रामदास राही ने किया। मौके पर मंजर इमाम, अतुल प्रकाश, प्रभाशंकर सिंह, सतीश कुमार, मदन साधु, सतीश कुमार, अमरेश कुमार मिश्र, त्रिलोकी सिंह, तरुण कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार, चन्दन कुमार, सौरभ कुमार, रेखा कुमारी, नीतू कुमारी, रश्मि कुमारी, वर्षा कुमारी, श्रुति मिश्रा आदि मौजूद थी। अंत में वीर कुंवर सिंह विवि के पूर्व परीक्षा नियंत्रक और अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा केडी तिवारी के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।