भोजपुर : पीएम सूर्य घर बिजली योजना से रौशन होंगे घर
-इसका संयंत्र लगाने पर लोगों को मिलेगा अनुदान ज ज जजयज ज ज ज सज ज ज ज ज
-इसका संयंत्र लगाने पर लोगों को मिलेगा अनुदान -एक, दो और तीन किलोवाट के सोलर पैनल पर 30-78 हजार रुपए तक की सब्सिडी -बैंकों से सात फीसदी ब्याज पर मिलेगा दो लाख रुपए तक ऋण आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर के लोगों को अब बिजली का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से आप अपना घर-आंगन रौशन कर सकते हैं। इसका संयंत्र लगाने पर लोगों को अनुदान मिलेगा। एक, दो और तीन किलोवाट के सोलर पैनल पर 30 - 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। साथ ही बैंकों से सात फीसदी ब्याज पर दो लाख रुपए तक ऋण मिलेगा। एक किलोवाट पर 30 हजार रुपए, दो किलोवाट पर 60 हजार रुपए और तीन किलोवाट या उससे अधिक पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। सोलर पैनल से उत्पादित बिजली का उपयोग घर का उपकरण चलाने के लिए किया जा सकता है। बची हुई बिजली को ग्रिड में भेजकर अतिरिक्त बिजली के विरुद्ध विपत्र में समायोजन किया जा सकता है। उपभोक्ता विभिन्न बैंकों से सात फीसदी के ब्याज पर अधिकतम दो लाख रुपए का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। सूर्य ऊर्जा संयंत्र के लिए प्रति किलोवाट सौ वर्गफुट क्षेत्रफल की जरूरत है। बैंकों की ओर से ऋण राशि की वसूली शहरी क्षेत्रों में चार से पांच वर्षों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सात से आठ वर्षों में की जाएगी। यह योजना पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल है। सोलर पैनल के अच्छे तरीके से रखरखाव करने पर यह 25 वर्षों तक चलने योग्य हैं, जिससे लंबे समय तक मुफ्त बिजली का लाभ ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर पर आवेदन करने की ले सकते हैं जानकारी विभाग की ओर से आवेदन करने की जानकारी लेने के लिए टॉल फ्री नंबर 15555 जारी किया गया है। साथ ही डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पीएम सूर्या घर डॉट गवर्नमेंट डॉट इन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। - रोजगार के भी मिलेंगे अवसर इस योजना के तहत सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के लिए प्रशिक्षित व्यक्तियों, पार्टनरशिप फर्म, प्रोपराइटरशिप फर्म और कंपनी के इच्छुक व्यक्ति निम्नलिखित दस्तावेज़ के साथ वितरण कंपनियों के साथ सूचीबद्ध होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी, फर्म का पंजीकरण प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, जीएसटी नंबर, घोषणा पत्र एक हजार के स्टांप पेपर के ऊपर, दो टेक्निकल कर्मचारियों का बायोडाटा, 2.5 लाख की बैंक गारंटी, पांच वर्ष के लिए, वितरण कंपनी के साथ रजिस्टर्ड वेंडर ही इस क्षेत्र में काम करने के लिए योग्य होंगे। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।