कोर्स वर्क में अनुसंधान की नई जमीन तलाशने पर बल
आरा, निज प्रतिनिधि।त त तसत म मसत त त त ततसत त त तसत त त त त स त
आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग में प्री पीएचडी कोर्स वर्क 2022 का दीक्षारंभ समारोह हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो रणविजय कुमार, विशिष्ट अतिथि संकायाध्यक्ष प्रो शंभू शरण शर्मा रहे। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो मृत्युंजय सिंह ने की। प्रो रणविजय कुमार ने शोधार्थियों अनुसंधान की नई जमीन तलाशने पर बल दिया। प्रो. मृत्युंजय सिंह ने शोधार्थियों को शोध का महत्व समझाते हुए बताया कि वर्तमान ज्ञान की मीमांसा एवं नवीन संदर्भों की उद्भावना शोधार्थी का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने नियमित एवं अनिवार्य उपस्थिति पर भी बल दिया। शोधार्थियों को विभाग की तरफ से स्नेह-भेंट के रूप में कलम भी दी गई। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विभाग के वरीय शिक्षक प्रो नीरज कुमार ने किया एवं कोर्स वर्क के पाठ्यक्रम एवं प्रारूप की जानकारी शोधार्थियों को दी। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक नीलांबुज सरोज एवं डॉ मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे। आनंद एवं सौरभ सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी उपस्थित थे। संचालन डॉ नवनीत कुमार राय ने किया। ........................................ भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग की जयंती मनी आरा। एसबी कॉलेज भूगोल विभाग की ओर से ब्रिटिश मूल के प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता प्राचार्या डॉ पूनम कुमारी ने की और संचालन भौतिकी के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार रंजन ने किया। प्राचार्या डॉ पूनम कुमारी ने कहा कि वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों में से एक थे। डॉ राकेश कुमार रंजन ने कहा कि स्टीफन हॉकिंग बहुत बड़े भौतिकशास्त्री माने जाते हैं। उन्होंने जीवन में सफलता प्राप्त करने के कई सूत्र बताए हैं। आज के समय में उनके सूत्र पर अमल किया जाये तो मनुष्य अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। डॉ श्वेता गौरव,डॉ एसडी सिंह और डॉ अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि उन्होंने शारीरिक अक्षमता के बावजूद वह काम किया, जो पूरी दुनिया के लिए मील का पत्थर है। कार्यक्रम में डॉ बिंकटेश्वर, डॉ अरविंद कुमार, डॉ राधिका रमण, डॉ उमेश कुमार, डॉ मुन्ना कुमार ज्योति,डॉ आदित्य कुमार आनंद, डॉ महताब सहित कई शिक्षक और यूजी सेमेस्टर वन और पार्ट थर्ड के विद्यार्थी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।