Hindi NewsBihar NewsAra NewsPG Semester 4 Exam Results Released by Veer Kunwar Singh University

पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा का रिजल्ट जारी

आरा। निज प्रतिनिधि जत त ततत त यज ज ज ज यत त त ततयत त तयततत त त त

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 28 Dec 2024 07:29 PM
share Share
Follow Us on

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर चार सत्र 2022-24 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा विभाग की ओर से रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया है। विद्यार्थी विवि की वेबसाइट से अपना रिजल्ट देखकर डिजिटल अंक पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। मालूम हो कि पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा नवंबर अंतिम सप्ताह में ली गई थी। एक माह के अंदर ही रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि अर्थशास्त्र सहित एक-दो विषय जिनकी आंतरिक परीक्षा नहीं हुई है, उसका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। आंतरिक परीक्षा का अंक अपलोड होने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। जन्मशताब्दी समारोह पर कार्यक्रम स्थगित आरा। स्थानीय नागरी प्रचारिणी सभागार में 29 दिसंबर को आयोजित होने वाला हर दिल अजीज गायक मो. रफी जन्म शताब्दी समारोह को स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय शनिवार को प्रेम का सुसाज संस्था की श्रेया म्यूजिक वर्ल्ड कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के पश्चात सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक के मद्देनजर निर्णय लिया गया है। अब यह आयोजन जनवरी माह में होगा। बैठक में संगीत शिक्षक सह रिहर्सल प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि आयोजन को लेकर जो दर्जन भर कलाकारों की ओर से 100 गानों का चयन हुआ है, उसका रिहर्सल जारी रहेगा। बैठक में कार्यक्रम संयोजक शमशाद प्रेम, रमेश कुमार, राजकुमार, मो. नौशाद, मो. रफी, संजना सिंह, राजाराम शर्मा समेत अन्य लोग मोजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें