पीरो : 23 पैक्सों के 74 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान
-मतदान के दौरान एसडीपीओ केके सिंह को शांति बहाल करने में करनी पड़ी मशक्कत प्रखंड के 23 पैक्सों के 74 बूथों पर रविवार को चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच
-मतदान के दौरान एसडीपीओ केके सिंह को शांति बहाल करने में करनी पड़ी मशक्कत पीरो, संवाद सूत्र प्रखंड के 23 पैक्सों के 74 बूथों पर रविवार को चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान कराया गया। रविवार को एसडीपीओ केके सिंह और एसडीओ अनिल कुमार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी। सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात दिखे। बीडीओ सुनील कुमार गौतम, सीओ लखेन्द्र कुमार, बीईओ मनोज सिंह, बीएओ अशोक सिंह, बीपीआरओ मनीष कुमार पटेल, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी तनू प्रिया और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उदय कुमार सानू लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। कुछ बूथों पर कहा-सुनी को छोड़कर कोई हिंसक घटना नहीं हुई। पीरो अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन कुमार के नेतृत्व में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवा के साथ स्वास्थ्य कर्मी और एएनएम रविवार होने के बावजूद तैनात देखी गयीं। मतपेटियों में बंद हुआ अध्यक्ष पद के 81 प्रत्याशियों का भाग्य पीरो। रविवार को अध्यक्ष पद के 81 प्रत्याशियों का भाग्य 74 बूथों पर मतदाताओं ने मतपेटियों में बंद कर दिया। मतदान संपन्न होने के बाद देर शाम मतपेटियां प्रखंड मुख्यालय स्थित स्ट्रांग रूम में बंद कर सुरक्षा बल के जवानों के हवाले कर दिया गया। सुखरौली पैक्स के सुखरौली बूथ पर तीन बूथों के वोटरों को एक ही लाइन में खड़े होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। छवरही जंगल महाल पैक्स के बम्हवार बूथ पर देर शाम तक वोटरों की कतार लगी रही। बचरी पैक्स के बचरी बूथ पर पुलिस को बार-बार शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये जाना पड़ा। तिलाठ पैक्स के तिलाठ बूथ पर शोर- शराबे की खबर मिलते ही पहुंची पुलिस ने काबू पा लिया। अमई पैक्स के तेतरडीह बूथ पर मारपीट की घटना हुई। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आज होगी मतगणना पीरो। प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद भवन में आज सोमवार को अर्द्धसैनिक बल के जवानों की मौजूदगी और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना होगी। मतगणना को लेकर कर्मियों ने योगदान कर लिया है। निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम की ओर से शहीद भवन के मेन गेट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है। मतगणना केन्द्र में बारी आने पर प्रत्याशी अथवा उनके मतगणना अभिकर्ता ही अंदर जा पायेंगे। मतगणना अभिकर्ता का पहचान पत्र भी प्रत्याशियों को उपलब्ध करा दिया गया है। उम्र के अंतिम पड़ाव में वृद्ध मतदाताओं ने भी किया मतदान पीरो। उम्र के अंतिम पड़ाव में वृद्ध मतदाताओं ने अपने-अपने बूथ पर मतदान किया। बचरी पैक्स के बचरी बूथ पर 90 वर्षी शिवकालो देवी ने परिजनों के साथ पहुंच मतदान किया। बताया कि वोट को अधिकार मानकर बूथ पर पहुंची हैं। भड़सर पैक्स के तिवारीडीह बूथ पर 19 वर्षीया रागिनी कुमारी ने पहली बार मतदान किया। सुखरौली बूथ पर किसानों ने धान की खरीदारी और सहकारी समितियों को मिलने वाली सुविधायें को बहाल करने को लेकर मतदान किया। जितौरा बूथ पर रामसुमेर सिंह ने मतदान कर बताया कि उम्र के अंतिम पड़ाव में काफी जिद के बाद परिजन बूथ पर ले आये। कुछ बूथों पर बदलाव की बही बयार पीरो। 23 पैक्सों के लिये अध्यक्ष पद के दावेदारों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई पैक्सों में बदलाव की बयार बहती दिखी। बदलाव को लेकर किसान मुखर होकर सामने आये। बदलाव के नारे और धान की खरीदारी में हो रही परेशानी से जूझ रहे किसानों का कहना है कि पैक्सों में मनमानी के चलते उन्हें धान का समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।