Hindi NewsBihar NewsAra NewsPeaceful Start to PG Semester Exams at Veer Kunwar Singh University Ara

शहर के पांच केंद्रों पर पहले दिन पीजी सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण

-चारों जिलों में बनाये गये हैं केंद्र, : आरा के एमएम महिला कॉलेज में सोमवार को परीक्षा देते परीक्षार्थी। आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2023-25 की

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 21 April 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
शहर के पांच केंद्रों पर पहले दिन पीजी सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण

-चारों जिलों में बनाये गये हैं केंद्र आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2023-25 की सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। दो पालियों में परीक्षा ली गई। पहली पाली के ही परीक्षार्थियों ने दूसरी पाली में अलग पेपर की परीक्षा दी। यह परीक्षा 24 अप्रैल तक दो पालियों में ली जायेगी। परीक्षा को लेकर चारों जिलों में केंद्र बनाये गये हैं। यह नौ केंद्रों पर ली जा रही है। आरा में वीर कुंवर सिंह विवि के मानविकी और समाजिक विज्ञान के विषयों के विद्यार्थियों का केंद्र एचडी जैन कॉलेज को बनाया गया है, जबकि विवि के विज्ञान और वाणिज्य संकाय विषय का केंद्र एमएम महिला कॉलेज को बनाया गया है। वहीं एमएम महिला कॉलेज का केंद्र अल हफीज कॉलेज, एसबी कॉलेज और महाराजा कॉलेज का केंद्र टीएसआई महिला कॉलेज, एचडी जैन कॉलेज का केंद्र पीएमजे कॉलेज आरा को बनाया गया है, जबकि एएस कॉलेज बिक्रमगंज और जेएलएन कॉलेज डेहरी ऑनसोन का केंद्र श्री शंकर कॉलेज सासाराम, एसपी जैन कॉलेज सासाराम का केंद्र एबीआर कॉलेज सासाराम, एमवी कॉलेज बक्सर का केंद्र पीसी कॉलेज बक्सर और एसवीपी कॉलेज भभुआ का केंद्र एसएसएस महिला कॉलेज भभुआ को बनाया गया है। परीक्षा में 52 सौ विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सभी केंद्रों पर ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है। हालांकि परीक्षा में जिला प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है। किसी केंद्र पर दंडाधिकारी और पुलिस बल नियुक्त नहीं है। केंद्रों की ओर से अपने स्तर से तलाशी लेकर प्रवेश कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें