Hindi NewsBihar NewsAra NewsPatna-Sasaram Project Monitoring Group Meeting Urgent Compensation Payment and Land Acquisition Orders

पटना-सासाराम फोरलेन की जमीन का पिलरिंग कार्य जल्द पूरा करें

-पटना और सासाराम के प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का आदेश

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 21 Feb 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
पटना-सासाराम फोरलेन की जमीन का पिलरिंग कार्य जल्द पूरा करें

-पटना और सासाराम के प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक -मुआवजा राशि के भुगतान में तेजी लाने का आदेश आरा, हमारे संवाददाता। पटना-सासाराम फोरलेन सड़क के लिए अधिगृहीत जमीन का भोजपुर जिले में पिलरिंग कार्य 14 दिनों में पूरा करने का आदेश दिया गया है। इसे लेकर पटना और सासाराम के प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक शुक्रवार को की गई। इस दौरान डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से जमीन के मालिकों को मुआवजा की राशि के भुगतान में तेजी लाने का आदेश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया। इस दौरान डीएम ने सासाराम और पटना के परियोजना निदेशकों को पिलरिंग कार्य को दो सप्ताह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों को पिलरिंग कार्य का लगातार निगरानी करने का आदेश दिया। जिला भूअर्जन पदाधिकारी को मुआवजा राशि के भुगतान की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं गड़हनी, चरपोखरी, तरारी, उदवंतनगर और कोईलवर सीओ को एनएच-119 ए परियोजना के तहत मुआवजा भुगतान के लिए आवश्यक रिकॉर्ड्स तैयार कर भू-अर्जन कार्यालय भेजने का आदेश दिया गया। रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान डीएम ने आरा बायपास लाइन से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही इसमें आ रही बाधाओं के समाधान के लिए आरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी को अनुश्रवण करने का आदेश दिया। डीएम की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों को परियोजनाओं में आने वाली समस्याओं का समन्वय कर समाधान निकालने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में जिला भूअर्जन पदाधिकारी सत्य प्रकाश, आरा सदर एसडीओ रश्मि सिन्हा के अलावा परियोजना निदेशक एनएचएआई पटना, सासाराम, उप मुख्य अभियंता पूर्व मध्य रेलवे, अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर, पीरो, उपसमाहर्ता भूमि सुधार आरा, पीरो, अंचलाधिकारी तरारी, चरपोखरी, गड़हनी, कोईलवर, उदवंतनगर एवं बड़हरा के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे। -- कायमनगर-जीरो माइल फोरलेन सड़क से अतिक्रमण हटाने का आदेश डीएम की ओर से कायमनगर जीरो माइल फोरलेन सड़क से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। आरा सीओ को मार्ग में स्थित अतिक्रमण की मापी कराकर विधिवत सुनवाई के माध्यम से इसे अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, आरा को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश दिया। आरा सदर एसडीओ रश्मि सिन्हा को इसका सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया, ताकि कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके। --

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें