मरीजों से भरी बस चाट में पलटी, महिला की मौत
छपरा जिला के मस्तिकचक अस्पताल से आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराकर लौट रही बस दावथ थाना क्षेत्र के परमडीह के समीप शुक्रवार की देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में दर्जनों मरीज जहां घायल हो...
छपरा जिला के मस्तिकचक अस्पताल से आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराकर लौट रही बस दावथ थाना क्षेत्र के परमडीह के समीप शुक्रवार की देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में दर्जनों मरीज जहां घायल हो गए। वहीं एक महिला की मौत इलाज के दौरान में हो गई। मृतका दिनारा थाना क्षेत्र की गुनसेज निवासी स्व. दुर्गा प्रसाद की 60 वर्षीय पत्नी गुलाबो कुंअर बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन बुजुर्ग महिला-पुरूष बीते गुरुवार को छपरा स्थित मस्तिकचक से आंख का ऑपरेशन करा कर शुक्रवार की देर शाम एक निजी बस से अपने गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में बस अनियंत्रित होकर दावथ थाना क्षेत्र के परमडीह पुल के समीप आरा-मोहनिया एनएच 30 पर चाट में पलट गई। जिसमें इस बस में सवार करीब दो दर्जन महिला व पुरूष गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका इलाज सीएचसी दावथ में किया जा रहा है। जख्मियों में गौरा, खनिता, छितनी, चतरा सहित दिनारा व दावथ प्रखंड के कई गांवों की महिला व पुरूष शामिल हैं। पीएचसी में भर्ती मरीजों में गम्भीर रूप से जख्मी गुनसेज निवासी कस्तूरना कुंअर, महरम मियां, आशा देवी, गुलाबो देवी समेत छह लोगों को बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जख्मियों ने बताता की बस चालक ईयर फोन लगाकर मोबाइल से गाना सुन रहा था। इसी बीच बस असंतुलित होकर खड्ड मे पलट गई। दावथ थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि घटना में मृत महिला के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम भेज दिया गया है। वहीं अन्य घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी व अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।