सरकारी विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं से रू-ब-रू हुए अभिभावक
शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी , शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को सरकारी विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी

शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी पीरो, संवाद सूत्र। शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को सरकारी विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का विधिवत आयोजन किया गया। इस बार की शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में थीम था अभिभावकों का विद्यालय से परिचय । उक्त थीम के तहत पीरो प्रखंड सहित जिले के सरकारी विद्यालयों में आयोजित शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी के दौरान अभिभावकों को विद्यालय परिसर एवं विद्यालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं यथा स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, पोषण वाटिका का अवलोकन करने का मौका मिला । इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान चंदन प्रभाकर ने कहा कि इससे अभिभावकों में अपने बच्चों के बेहतर भविष्य को लेकर एवं अच्छी पढ़ाई को लेकर ज्यादा विश्वास पैदा होगा।
विद्यालय परिभ्रमण के उपरांत अभिभावकों को शिक्षकों द्वारा उनके दायित्वों के प्रति भी अवगत कराया गया। अभिभावकों को बताया गया कि स्कूल आने से पहले बच्चों का नाखून कटा हो, बच्चे ने गृह कार्य पूरा कर लिया है यह अभिभावक खुद नियमित रूप से देखें। बच्चों की उपस्थिति अच्छी रहे, वे ससमय यूनिफॉर्म में आएं, इसकी जिम्मेवारी अभिभावकों को सौंपी गई। पीरो प्रखंड के अधिकतर विद्यालयों ने उक्त निर्देश के तहत शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।