इंजीनियरिंग कॉलेज में अभिभावक-शिक्षक संवाद
आरा में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय भोजपुर में 18 नवंबर तक अभिभावक-शिक्षक संवाद का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन, प्राचार्य ने अभिभावकों को छात्रों की उपस्थिति और विकास पर ध्यान देने की...
आरा। निज प्रतिनिधि राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय भोजपुर में अभिभावक-शिक्षक संवाद का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 18 नवंबर तक संचालित होगा। विज्ञान, प्रावैद्यिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित महाविद्यालय में चार दिवसीय शिक्षक-अभिभावक मिलन समारोह के पहले दिन अभिभावकों से संवाद हुआ। संस्थान के मीडिया प्रभारी ने बताया कि समारोह की शुरुआत प्राचार्य डॉ सीबी महतो और अन्य प्राध्यापकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य ने अभिभावकों से सीधी बातचीत में अभिभावकों को सुझाव दिया कि निरंतर छात्रों से बातचीत करते रहें और संस्थान में उनकी उपस्थिति एवं चौमुखी विकास की जानकारी लेते रहे। प्राचार्य ने भरोसा दिलाया है कि संस्थान में सभी ब्रांच में पर्याप्त एवं योग्य प्रोफेसर हैं एवं वर्ग अध्यापन का कार्य भी पूर्ण रूप से हो रहा है किंतु कुछ छात्रों की उपस्थिति अब भी 75 प्रतिशत से कम है, जिसको अभी ध्यान देने की जरूरत है। अगर उपस्थिति में सुधार नहीं हुआ तो नियमित नहीं आने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जाएगा। डॉ मनीषा कुमारी, प्रो बृजेश कुमार पटेल और प्रोफेसर अभिषेक कुमार ने बताया कि समारोह का मुख्य उद्देश्य शिक्षक और अभिभावक के बीच की दूरी को कम करना है ताकि छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो सके। संस्थान के पीटीएम के नोडल इंचार्ज सह रजिस्ट्रार प्रोफेसर दीपक कुमार ने संस्थान में हो रही शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत निर्माण से जुड़ी कई गतिविधियों को पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया। कार्यक्रम के बाद मेंटॉर अभिभावक से मिले और छात्रों के विकास की जानकारी साझा की। साथ ही अभिभावक से फीडबैक फॉर्म प्राप्त किया। संचालन प्रथम वर्षीय छात्रा शिवानी कुमारी और कुमारी लकी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।