Hindi NewsBihar NewsAra NewsPACS Elections Nomination Papers Filed by 39 Candidates for Members and 7 for President in Piro

चौथा चरण : पीरो में 39 व अगिआंव में 50 नामांकन

-पीरो में अध्यक्ष के लिए सात और सदस्य के लिये 39 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन पत्रज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 17 Nov 2024 07:25 PM
share Share
Follow Us on

-पीरो में अध्यक्ष के लिए सात और सदस्य के लिये 39 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र पीरो/अगिआंव, संवाद सूत्र पैक्स चुनाव के चौथे चरण का नामांकन पीरो और अगिआंव में रविवार से शुरू हुआ। पहले दिन पीरो में अध्यक्ष व सदस्य के लिए 39 और अगिआंव में 50 नामांकन हुए। पीरो शहीद भवन में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रविवार होने के बावजूद भीड़ उमड़ पड़ी। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार गौतम के समक्ष अध्यक्ष पद के लिये सातऔर सदस्य पद के लिए 39 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिये अलग-अलग चार काउंटरों पर सहायक निर्वाची पदाधिकारियों प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनीष पटेल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी तनु प्रिया ने मोर्चा संभाल रखा है। मालूम हो कि पीरो प्रखंड में 23 पैक्सों के लिए अध्यक्ष और सदस्य पद का नामांकन 19 नवंबर तक होगा। निर्वाची पदाधिकारी सुनील गौतम के अनुसार 20 से 21 नवंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। नाम वापसी का समय 23 नवंबर को निर्धारित किया गया है। पीरो प्रखंड के 23 पैक्सों के कवरेज एरिया में 74 बूथों पर मतदान एक दिसंबर को कराया जायेगा और दो दिसंबर को मतगणना होगी। अगिआंव में अध्यक्ष के लिए सात ने पर्चे भरे अगिआंव, संवाद सूत्र । अगिआंव प्रखंड की कुल 15 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष व कार्य समिति सदस्य के लिए कुल 50 अभ्यर्थियों ने नामांकन किये । पहले दिन अलग-अलग पंचायतों से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल सात लोगों ने नामांकन किया, जिनमें दो महिला उम्मीदवार हैं। 43 महिला - पुरुष उम्मीदवारों ने कार्यसमिति सदस्य के लिए नामंकन किया। पैक्स अध्यक्ष का पद अनारक्षित और सदस्यों का पद आरक्षित पीरो में पैक्स अध्यक्ष का पद बिल्कुल अनारक्षित होगा। सदस्यों के पद के लिये आरक्षण की व्यवस्था की गयी है। पैक्स सदस्य पद के लिये अनुसूचित जाति - जनजाति के दो पद, अति पिछड़ा वर्ग के लिये दो पद, पिछड़ा वर्ग के दो पद हैं। आरक्षित श्रेणी में से दो -दो पदों में से एक पद महिला के आरक्षित होगा। सामान्य श्रेणी के सदस्यों को पांच सदस्यों में से दो पद महिला के लिये आरक्षित रहेगा। 44149 वोटर 23 पैक्स अध्यक्ष और 253 सदस्यों का करेंगे चुनाव पीरो प्रखंड के 23 पैक्सों के अध्यक्ष के अलावा 253 सदस्यों का चुनाव 74 बूथों पर 44 हजार 1 सौ 49 मतदाता करेंगे। बिहार में एयार में 1210, तार में 1891, छवरही जंगल महाल में 2663, अकरूआं में 2372, कोथुआं में 1773, जमुआंव में 2255, जितौरा में 1118, बरांव में 1488, तिलाठ में 1140, खननीकलां में 3047, रजेयां में 1251, अमेहता मंे 1362, कटरियां मे 1796, लहठान में 2397, अगिआंव बाजार में 2466, नायक टोला में 1623, सुखरौली में 2730, बचरी में 1403, भड़सर में 2143, अमई में 1232, नोनार में 2301, कातर में 2037 और नारायणपुर में 2434 सदस्य बनाये गये हैं। --------- चरपोखरी : दूसरे दिन अध्यक्ष के सात और सदस्य के 39 नामांकन चरपोखरी। एक संवाददाता तीसरे चरण में चरपोखरी प्रखंड में रविवार को नामांकन के दूसरे दिन 10 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष और सदस्य चुनाव के लिए कुल 46 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन को ले प्रखंड मुख्यालय में उमीदवारों और उनके समर्थकों की भीड़ सुबह से ही देखने को मिली। सियाडीह पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए हरिनारायण सिंह, दुर्गेश सिंह, विनोद सिंह सहित चार प्रत्याशियों अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंच नामांकन पत्र दाखिल किया। ------------- शाहपुर में 66 लोगों ने पर्चे भरे शाहपुर। प्रखंड परिसर में पैक्स चुनाव के दूसरे दिन निर्वाची पदाधिकारी व बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह की उपस्थिति में 66 लोगों ने पर्चा दाखिल किया। सहजौली पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए मुन्ना कुमार, ईशवरपुरा से पवन कुमार सिंह, सरना से जनार्दन सिंह, करजा से अरुण कुमार ओझा, विलौटी से सुभावती देवी समेत 13 लोगों ने अध्यक्ष पद का पर्चा भरा। --------------- चुनाव में फर्जी वोटरों की खैर नहीं, होगी कार्रवाई -जगदीशपुर के 19 पैक्सों में कुल 30961 मतदाता जगदीशपुर। निज संवाददाता जगदीशपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव में फर्जी वोटरों की खैर नहीं है। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह डिप्टी कलेक्टर सोनल सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कई लोगों का नाम एक से अधिक पैक्सों में है। वे दोनों पैक्सों में वोटिंग का प्रयास करते हैं। मतदान के दौरान यदि ऐसे लोग पकड़े जाते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह भी कहा कि कोई भी मतदाता जिस पैक्स का मूल किसान है, उसी पैक्स में मतदान करे। इससे चुनाव स्वच्छ व निष्पक्ष होगा। उन्होंने बताया कि कई अभ्यर्थियों द्वारा ऐसी शिकायत की जा रही है। अभ्यर्थियों ने यह भी कहा है कि यदि मतदान केंद्र पर ऐसे मतदाता आते हैं और मतदान करने का प्रयास करते हैं तो विधि-व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। बीडीओ ने कहा कि इन सारी बातों को लेकर पूर्व से ही सतर्कता बरती जा रही है ताकि गड़बड़ी की स्थिति उत्पन्न न हो। यदि ऐसा होता है तो सख्ती से निपटा जाएगा। बता दें कि जगदीशपुर प्रखंड के 19 पैक्सों में कुल 30961 मतदाता हैं। सबसे अधिक 2735 मतदाता दावां पैक्स में और सबसे कम 647 मतदाता हरिगांव पैक्स में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें