Hindi Newsबिहार न्यूज़आराPACS elections convoy of elephants camels and vehicles was shown in nomination

नामांकन में हाथी, ऊंट व वाहनों का दिखा काफिला

पैक्स चुनाव का नामांकन शुरू होते ही सर्द मौसम में भी गांवों की राजनीति गर्म हो गई है। पहले चरण में आरा, सहार, संदेश व कोईलवर में मंगलवार से नामांकन शुरू हुआ।  सहार में पहले दिन ही नामांकन में...

Malay Ojha आरा | हिन्दुस्तान टीम, Wed, 27 Nov 2019 04:15 PM
share Share

पैक्स चुनाव का नामांकन शुरू होते ही सर्द मौसम में भी गांवों की राजनीति गर्म हो गई है। पहले चरण में आरा, सहार, संदेश व कोईलवर में मंगलवार से नामांकन शुरू हुआ। 

सहार में पहले दिन ही नामांकन में हाथी, ऊंट व वाहनों का काफिला दिखा। कोईलवर में अध्यक्ष पद के  नामांकन के लिए प्रत्याशी सैकड़ों समर्थकों व ढोल-नगाड़े के साथ प्रखंड कार्यालय के नामांकन स्थल पहुंचे। इसे ले प्रखंड मुख्यालयों में उम्मीदवारों व समर्थकों का दिनभर जमावड़ा रहा। प्रखंड कार्यालयों में भी दिनभर गहमागहमी बनी रही। पहले चरण का नामांकन 28 नवंबर तक चलेगा।

सहार में अध्यक्ष के लिए 20 नामांकन: सहार। सहार प्रखंड मुख्यालय पर नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 20 और सदस्य पद के लिए 53 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। प्रखंड की 12 पंचायतों में से 11 में शामिल सहार पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए गोविंद कुमार, पेरहाप में निर्भय कुमार, अविनाश कुमार, चौरी में रमेश राय, पुष्पा देवी, एकवारी में अरुणा देवी, मालती देवी, अंधारी में लालती देवी, बृजमोहन गिरी, अमहरूआ में अखिलेश कुमार, सोनामति देवी, परमा सिंह, गुलजारपुर में अनिल राय, राजकेश्वर सिंह, धनधुहा में मिथिलेश राय, विजय कुमार शर्मा, कौलौडिहरी में राकेश ओझा, रंजीत सिंह, हरेन्द्र सिंह व रामचन्द्र सिंह ने नामांकन किया। आरओ सह बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि सहार प्रखंड के 12 पैक्सों में 11 पैक्स में चुनाव हो रहे हैं। कौरनडिहरी पैक्स में चुनाव नहीं हो रहा है। एआरओ सीओ अशोक कुमार चौधरी, जीपीएस वीरेन्द्र चौधरी, बीएओ विजय कुमार मिश्र व कृषि समन्वयक अजय कुमार की देखरेख में नामांकन किया जा रहा है।

14 पैक्सों में हो रहा नामांकन 
कोईलवर प्रखंड के 14 पैक्स में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ वीर बहादुर पाठक ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु छह व प्रबन्धकारिणी सदस्यों के दस सीटों के लिए नामांकन पर्चा भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन को ले पांच काउंटर खोले गये हैं। नरवीरपुर पैक्स से सुशील कुशवाहा, गीधा से रत्नेश सिंह, मथुरापुर से कामता प्रसाद सिंह, भदवर से लव कुमार समेत कई प्रत्याशियों ने पैक्स अध्यक्ष  के लिए नामांकन पर्चा भरा। प्रखण्ड कार्यालय में पूरे दिन गहमागहमी बनी रही। प्रखंड की 14 पंचायतों में 14 पैक्स अध्यक्ष व सभी पंचायतों में 11-11 प्रबन्धकारिणी समिति सदस्य का नामांकन पर्चा भरा जा रहा है। इनमें 5 अनारक्षित, 2 एसटी-एससी, 2 ईबीसी व 2 पद ओबीसी के लिए आरक्षित हैं। 
अब तक कोईलवर प्रखंड में 150 एनआर कटी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें