जगदीशपुर : पैक्स चुनाव के लिए चुनाव चिह्न आवंटित
जगदीशपुर प्रखंड की 19 पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। अध्यक्ष पद के लिए 68 उम्मीदवार हैं, जिनमें 61 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं। कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए...
जगदीशपुर। निज संवाददाता जगदीशपुर प्रखंड की 19 पंचायतों में होनेवाले पैक्स चुनाव के लिए अध्यक्ष एवं सदस्य पद के अभ्यार्थियों को निर्वाची पदाधिकारी सह डिप्टी कलेक्टर सोनल सिंह द्वारा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को मोतियों की माला, ब्लैक बोर्ड, किताब, ईंट, पुल, बैगन, ब्रश आदि चिह्न आवंटित किए गए। कार्यकारिणी सदस्य पद के उम्मीदवारों को वायुयान, अलमीरा, कुल्हाड़ी, गुब्बारा, केला, टेलीविजन, ट्रॉफी, छड़ी आदि चिन्ह मिले। पैक्स चुनाव में पिछड़ी जाति के सदस्य पद के उम्मीदवार को गुड़िया, चापाकल, कुर्सी, टॉर्च, ट्रैक्टर, टोकरी, बल्ला, कांटा, चूड़ी आदि चुनाव चिन्ह दिए गए। अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य पद के लिए छत का पंखा, नारियल, कंघी, चारपाई, कप और प्लेट, डोली, फ्रॉक, फ्राई पेन, गैस सिलेंडर आदि चुनाव चिह्न मिले हैं। सामान्य कोटि के सदस्य पद के अभ्यर्थी को स्लेट, चम्मच, स्टूल, मेज, टेबल, लैंप आदि चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। चुनाव चिह् आवंटित होते ही प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पंचायत की ओर रवाना हो गए। बता दें कि अध्यक्ष पद पर पुरुष 61 और महिला 7 कुल 68 और कार्यकारिणी सदस्य पद पर 290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। जबकि 18 उम्मीदवार वापस लिया गया और 13 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर सबसे अधिक उम्मीदवार विमवा और पूर्वी आयर पांच-पांच हैं, जबकि सबसे कम उतरदाहा, बरनांव और हरिगांव दो-दो उम्मीदवार हैं। ----------- पार्टी को सशक्त बनाने के लिए भाजपा की बैठक शाहपुर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से संगठन पर्व मनाने और 2025 में भाजपा को सशक्त बनाने के लिए विधानसभा स्तरीय बैठक शाहपुर में आयोजित की गई। बैठक में कोर कमिटी, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, शक्ति केंद्र प्रमुख तथा सहयोगी मंच एवं मोर्चा के अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में पूर्व भाजपा विधायक मुन्नी देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, जिला प्रभारी संजय कुशवाहा, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, शाहपुर प्रभारी महामंत्री पूनम कुशवाहा, मंडल के सभी प्रभारी, सतीश भट्ट, अरविंद पांडे सहित बङी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। अध्यक्षता नगर भाजपा अध्यक्ष अंकित पांडे ने की और संचालन पश्चिमी मंडल अध्यक्ष ठाकुर दयाल राम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्वी मंडल अध्यक्ष अमर नाथ राय ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता भुंवर ओझा ने कहा कि हम सभी एक होकर 2025 में शाहपुर मे कमल खिलायेंगे और जो लोग पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं, आने वाले विधान सभा चुनाव में उनको बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम कल भी भाजपा में थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे। चिंता वे लोग करें जो पार्टी बदलने के माहिर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।