पहला दिन : जगदीशपुर, बिहिया और बड़हरा में अध्यक्ष समेत 246 ने किया नामांकन
पैक्स चुनावत जजयजत त जयज ज जत तत त ततयतत त तयतत त त तयतत त त त
पैक्स चुनाव -जगदीशपुर में अध्यक्ष समेत 120, बिहिया में 87 और बड़हरा में 39 ने भरा पर्चा -प्रखंडों में नामांकन को लेकर रही गहमागहमी, बनाये गये अलग-अलग काउंटर जगदीशपुर/बिहिया, निज संवाददाता। जिले के दूसरे चरण में जगदीशपुर, बिहिया और बड़हरा प्रखंडों में पैक्स चुनाव के लिए शुरू नामांकन के पहले दिन बुधवार को अध्यक्ष समेत 246 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन को लेकर प्रखंडों में गहमागहमी का माहौल रहा। प्रत्याशियों की सुविधा को देखते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों की ओर अलग- अलग काउंटर बनाये गये थे। विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती रही। पहले दिन जगदीशपुर में अध्यक्ष समेत 120, बिहिया में 87 और बड़हरा में 39 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा दाखिल किया। जगदीशपुर की 19 पंचायतों में चुनाव हो रहा है। यहां पैक्स अध्यक्ष पद के लिए महिला-पुरुष 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए महिला-पुरुष 12, पिछड़ा वर्ग कोटि से प्रबंधन समिति के सदस्य के लिए 13, अति पिछड़ा वर्ग कोटि से प्रबंधन समिति के लिए 18, सामान्य कोटि से प्रबंधन समिति के लिए महिला-पुरुष 51 ने नामांकन किया। बिहिया प्रखंड में अध्यक्ष पद के लिए 19, कार्यकारिणी अनुसूचित जाति में 12, अतिपिछड़ा में 11, पिछड़ा में 13 और सामान्य में 32 ने नामांकन किया। दोनों प्रखंडों में नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। अलग-अलग पंचायतों के लिए अलग-अलग टेबल बनाए गए थे। नामांकन दाखिल करने से पहले प्रत्याशियों के कागजातों की जांच के लिए हेल्प डेस्क बनाये गये थे। इसके बाद ही नामांकन के लिए एंट्री दी गई। नामांकन के दौरान जगदीशपुर में डिप्टी कलेक्टर सोनल सिंह, बीडीओ सुदर्शन कुमार और बिहिया में बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शनी, बीसीओ विनोद कुमार, नरेन्द्र कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे। - कोई घोड़ा तो कोई हाथी पर सवार हो नामांकन के लिए पहुंचा जगदीशपुर और बिहिया प्रखंडों में पैक्स चुनाव के नामांकन को लेकर प्रत्याशियों और समर्थकों की काफी भीड़ रही। कोई घोड़ा पर सवार होकर नामांकन के लिए पहुंचा तो कोई हाथी पर सवार होकर आया। अधिकतर प्रत्याशी समर्थकों के साथ लग्जरी गाड़ियों से पहुंचे थे। - बड़हरा में अध्यक्ष के लिए नौ और 30 ने सदस्यों के लिए भरा पर्चा बड़हरा, संवाद सूत्र । प्रखंड मुख्यालय में बुधवार से पैक्स चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए नौ और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 30 ने नामांकन किया। यह जानकारी देते हुए बीसीओ विकास कुमार ने बताया कि प्रखंड के 17 पैक्सों में नामांकन शुरू हो गया है। इसमें खवासपुर से अध्यक्ष पद के लिए एक, एकवना में सदस्य के लिए सात, बलुआ में अध्यक्ष के लिए एक और सदस्य के लिए चार, गजियापुर में सदस्य के लिए एक, बिशनपुर में अध्यक्ष के लिए एक, बभनगांवा में अध्यक्ष के लिए एक तथा सदस्य के लिए तीन, सिन्हा में अध्यक्ष के लिए दो तथा सदस्य के लिए एक, नरगदा में अध्यक्ष के लिए एक तथा सदस्य के लिए आठ, मटुकपुर में सदस्य के लिए एक, सोहरा में अध्यक्ष के लिए दो, सेमरिया पडरिया में सदस्य के लिए चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।