सूचना प्रकाशन के साथ पीरो में पैक्स चुनाव का आगाज
पीरो, संवाद सूत्र।त मत सम त त त सज ज ज ज समत त ततसत म म तसतत त त त त त
पीरो, संवाद सूत्र। सूचना प्रकाशन के साथ पीरो में पैक्स चुनाव की रणभेरी बज गयी। शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने सूचना को सार्वजनिक कर दिया। चौथे चरण में पीरो के 23 पैक्सों के लिये चुनाव होना है। अभ्यर्थी 17 व 18 नवंबर को अपना-अपना नामांकन पत्र पैक्स निर्वाचन कार्यालय में जमा कर पायेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 नवंबर और 21 नवंबर को होगी। नाम वापसी और प्रतीक चिह्न आवंटन के लिए 23 नवंबर की तिथि तय की गयी है। चौथे चरण का मतदान एक दिसंबर को होगा और मतदान के तुरंत बाद अथवा 2 दिसंबर को मतगणना करायी जायेगी। चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया का समापन 4 दिसंबर को हो जायेगा। 12 सदस्यीय निदेशक मंडल में अध्यक्ष शामिल पैक्स के 12 सदस्यीय निदेशक मंडल में पैक्स अध्यक्ष को भी शामिल किया गया है। प्रबंधकारिणी समिति में अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के दो, पिछड़े वर्ग के दो, अति पिछड़ा वर्ग के 2 सदस्य होंगे। --------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।