Hindi NewsBihar NewsAra NewsOxygen supply started from pipeline in emergency ward

इमरजेंसी वार्ड में पाइप लाइन से शुरू हुई ऑक्सीजन सप्लाई

राहत जसज ज जसज जसजज जसजज जसज जजसज ज ज जसजज जसज ज ज जसज ज जसज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 25 April 2021 10:41 PM
share Share
Follow Us on

आरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

वर्तमान में कोरोना महामारी जैसी आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। लोगों की परेशानियों को यथासंभव दूर किये जाने को हर रोज नये-नये उपाय किये जा रहे हैं। इसी के आलोक में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को देखते हुए मरीजों को पाइप लाइन से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इमरजेंसी वार्ड में भी त्वरित गति से कार्य करते हुए दो दिनों में इसे तैयार किया गया। आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की बढ़ती संख्या व लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से जूझते हुए बेहतर व्यवस्था के निमित्त इमरजेंसी वार्ड में सेंट्रल पाइप लाइन व्यवस्था चालू की गई है, जिसमें मरीजों को पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन गैस की सप्लाई की जाएगी। वर्तमान में यह कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है और इसे चालू भी कर दिया गया है।

अस्पताल में 24 घंटे तैनात रहेगा पुलिस

आरा सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामे व तोड़फोड़ की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है। डॉक्टरों ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा था कि सुरक्षा नहीं रहने की स्थिति में उनके लिए काम करना आसान नहीं है। इसे देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि अस्पताल के गार्ड रहने के बाद भी स्थिति कंट्रोल में नहीं रह रही थी।

करें सहयोग, नहीं पैदा करें घबराहट वाली स्थिति : डीएम

डीएम रोशन कुशवाहा ने जिला वासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के अनावश्यक घबराहट की स्थिति पैदा होने से बचें। प्रशासन की ओर से लगातार हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अस्पतालों में लगातार यह भी देखा जा रहा है कि मरीज के परिजन ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर असमंजस में हैं। उन सब से अपील की गई है कि कृपया प्रशासन को सहयोग करें और किसी प्रकार के असामान्य स्थिति उत्पन्न होने से बचें।

कोरोना वैक्सीन लें और नियमों का रखें ख्याल

डीएम ने लोगों से यह भी अपील की है कि अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन अवश्य लें एवं अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें। टीका लगने के बाद भी मास्क का उपयोग लगातार करते रहें। आपस में सामाजिक दूरी को भी बनाए रखें। किसी भी भीड़ भाड़ वाली जगह जाने से बचें व अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। मास्क के उपयोग का सख्ती से पालन करें , हाथों को लगातार धोते रहें और अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते रहें। ऐसा करने से बहुत हद तक हम सभी कोरोना महामारी को हराने में सफल हो सकेंगे।

कोविड हेल्थ सेंटर से तीन लोग किये गये डिस्चार्ज

डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर आरा से तीन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। ये सभी मरीज कोरोना संक्रमित थे और स्वस्थ होकर सदर अस्पताल से वापस घर भेजे गये। सभी को सुझाव व सावधानियों को बताते हुए डिस्चार्ज किया गया। सभी को कम से कम 10 से 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया। यदि उन्हें हल्के लक्षण भी विद्यमान रहते हैं तो 28 दिनों तक आइसोलेशन में रहने और डॉक्टरों द्वारा दी गई दवाइयों को समय से लेते रहने की सलाह के साथ सम्मानपूर्वक अस्पताल से विदा किया गया।

ऑक्सीजन सिलेंडर आते ही टूट पड़े मरीज के परिजन

फोटो 10-आरा सदर अस्पताल में रविवार को ऑक्सीजन सिलेंडर की गाड़ी पहुंचने पर लेने को मच गई अफरातफरीह

11-आरा सदर अस्पताल में गाड़ी आने पर खुद ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जाते परिजन।

आरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

सदर अस्पताल में ऑक्सीजन को लेकर भर्ती मरीजों के परिजन कुछ ज्यादा ही परेशान हैं। ऑक्सीजन की समस्या नहीं होने के बाद भी मरीजों के परिजनों में ऑक्सीजन को लेकर बेचैनी देखने को मिली। रविवार को सदर अस्पताल में जैसे ही ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी गाड़ी पहुंची, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजन एकदम से टूट पड़े। ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए मारामारी की स्थिति पैदा हो गई। जिसे देखो वह पहले ऑक्सीजन सिलेंडर लेना चाहता है। कुछ लोग तो गाड़ी पर चढ़ कर खुद से ऑक्सीजन सिलेंडर भी निकालने लगे। वाहन पर मौजूद कर्मी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार ही नहीं था। बाद में किसी तरह लोगों को समझाकर वहां से हटाया गया और आवश्यकता अनुसार मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया। वैसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार से पाइप लाइन से ऑक्सीजन की व्यवस्था मरीजों के लिए की गई है। इसके बाद मरीजों के साथ उनके परिजन भी राहत में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें