Hindi Newsबिहार न्यूज़आराOxygen cylinders looted from Sadar Hospital

सदर अस्पताल से लूट लिये गये ऑक्सीजन सिलेंडर

-हॉस्पिटल मैनेजर ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड से शोकॉज किया जाज ज जाज ज जाजज जजाज जजाज ज जजाज ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 21 April 2021 10:40 PM
share Share

आरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

कोरोना मरीजों के बचाव के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत इस कदर हो गई है कि अब इसकी लूटपाट होने लगी है। आरा सदर अस्पताल में बुधवार को ऑक्सीजन सिलेंडर लूट लिये गये। इस मामले को ले हॉस्पिटल मैनेजर ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड से शोकॉज किया है। कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। बताया जाता है कि बुधवार की शाम लगभग चार बजे सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर से भरी गाड़ी अनलोड करने के लिए पहुंची। सूचना मिलने पर मरीज के परिजनों का धैर्य जवाब दे दिया। वे गाड़ी से ऑक्सिजन सिलेंडर लेकर भागने लगे। समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया। परिजन अपने मरीजों के लिए ऑक्सीजन सुरक्षित करना चाहते हैं। बताया जाता है कि ओपीडी में पाइप लाइन से ऑक्सिजन की सप्लाई की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन पाइप लीक होने के कारण सही तरीके से ऑक्सीजन नहीं पहुंच रहा है। वहीं कुछ बाइक सवार भी सदर अस्पताल पहुंच गए और ऑक्सिजन सिलेंडर लूट लिये। इसमें एक सरकारी कर्मी भी है, जिसकी मां कोरोना पॉजिटिव है। हालांकि हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि लूटे गये सिलिंडर वापस आ गये हैं। गार्ड से स्पस्टीकरण की मांग की गई है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चार सिलेंडर लूट लिये गये, जो वापस नहीं आ सके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें