पीरो : आरा-सासाराम हाइवे पर नाला कवर्ड नहीं, खतरे की आशंका
फोटो कैप्सन 6 : आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर पीरो पोस्टऑफिस के पास खुला नाला।ज ज ज ज ज ज ज ज ज
पीरो, संवाद सूत्र। आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर पीरो में पोस्टऑफिस के पास खुला नाला अक्सर दुर्घटना को आमंत्रित करता नजर आता है। नाला कवर्ड नहीं होने से बाइक सवार अथवा चारपहिया वाहन पर सवार होकर यात्रा करने वाले अक्सर ही नाले में समा जाते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। भाजपा नेता अरुण कुमार उर्फ डब्लू गुप्ता ने नगर परिषद् से पोस्टऑफिस से सटे नाले को कवर्ड कराये जाने का अनुरोध किया है। कहा है कि अक्सर ही देर रात तक पोस्टऑफिस के पास से लोगों का आना-जाना जारी रहता है। वाहनों की रफ्तार तेज होने के चलते नाला नहीं दिख पाता है और दुर्घटनाएं होती रहती हैं। नाला को कवर्ड किये जाने से संबंधित अनुरोध तरारी के नवनिर्वाचित विधायक विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पाण्डेय से भी किया गया है। भाजपा विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही इस मामले में कदम उठाने का भरोसा दिलाया है। ---------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।