ग्राम कचहरियों में भी दर्ज होंगे ऑनलाइन मामले, दिखेगा स्टेटस
पीरो, संवाद सूत्र।ज ज ज जसजज ज ज जजसज ज ज जजसज त त त त त
पीरो, संवाद सूत्र। प्रखंड की ग्राम कचहरियों में ऑनलाइन मामला दर्ज करने की व्यवस्था कर ली गयी है। 15 जनवरी से गांव के छोटे-बड़े झगड़े ऑनलाइन ई ग्राम कचहरी पोर्टल पर दर्ज किये जायेंगे। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार पटेल ने पीरो प्रखंड की 22 ग्राम कचहरियों के सरपंच और सचिव के साथ बैठक कर सरकार से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया और ग्राम कचहरी के सचिव के साथ - साथ कार्यपालक सहायक को टैग कर दिया गया। ग्राम कचहरी के सरपंच और प्रतिनिधि गांव - गांव में प्रचार करेंगे। साथ ही अधिक से अधिक मामले दर्ज करने को लेकर जागरूक किये जायेंगे। बदली परिस्थितियों में मामलों में की जा रही सुनवाई का लगातार स्टेटस भी ऑनलाइन दिखेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।