Hindi NewsBihar NewsAra NewsOfficers of the fire brigade lost the battle with Corona

कोरोना से जंग हार गये फायर ब्रिगेड के पदाधिकारी

-फायर स्टेशन में शोकसभा का आयोजन कर दी गयी श्रद्धांजलि जाज ज ज जज ज ज जज ज जजज ज ज जरजज ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 16 May 2021 11:10 PM
share Share
Follow Us on

पीरो। एक संवाददाता

पीरो अनुमंडल मुख्यालय स्थित फायर स्टेशन में पदस्थापित फायर ब्रिगेड अधिकारी पूर्णमासी साह अंततः कोरोना से जंग हार गये। मूल रूप से भोजपुर के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के देवचंदा गांव निवासी पूर्णमासी साह जनवरी 2020 से पीरो अनुमंडल मुख्यालय स्थित फायर स्टेशन में फायर स्टेशन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। गत 10 मई को ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य खराब होने पर उनका इलाज शुरू हुआ। इस दौरान कोरोना टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पहले उनको इलाज के लिए पीरो से सटे बिक्रमगंज में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए पटना के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां वे कोरोना से संघर्ष कर रहे थे। चिकित्सकों के तमाम प्रयास के बावजूद वे शनिवार की देर रात जिंदगी की जंग हार गये । रविवार की सुबह साह के निधन की खबर सुनकर उनके सहकर्मी स्तब्ध रह गये। मायूस फायर स्टेशन कर्मियों ने उनके निधन को दुखःद व असह्य बताते हुए शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत साह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में शामिल फायर स्टेशन कर्मियों में सब अफसर राम अखिलेश सिंह, सुधीर कुमार, विजय कुमार, संजय कुमार, मुकेश पासवान, शत्रुघ्न कुमार, नंद गोपाल(सभी कॉन्स्टेबल) और अग्नि चालक राहुल कुमार व रंजन कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें