Hindi Newsबिहार न्यूज़आराOfficers arrived to investigate Seal Jan Aushadhi Center

सील जन औषधि केंद्र की जांच करने पहुंचे अधिकारी

आरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जसज ज जसज ज जसज ज जसजज जसज ज जजसज ज जसज ज जस ज जसज ज जसजज...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 14 May 2021 11:21 PM
share Share

आरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड परिसर में संचालित जन औषधि केंद्र की जांच करने शुक्रवार को डीएम की ओर से नामित अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से जन औषधि केंद्र का सील खोलकर जांच की और फिर केंद्र को सील कर दिया। संयुक्त जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपनी है। जांच टीम में जगदीशपुर के अपर अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र कुमार, आरा सदर के सीओ प्रवीण कुमार, आरा के औषधि निरीक्षक कुमार संजय और प्रमोद कुमार शामिल थे। मालूम हो कि डीएम ने नौ मई को आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के कैंपस में संचालित जन औषधि केंद्र की जांच की थी। जांच के क्रम में विभागीय मानक के अनुरूप औषधि केंद्र में दवाओं की उपलब्धता नहीं होने और बाजार से खरीद की गई दवाओं को नियम के विरुद्ध बिक्री करने के मामले में जन औषधि केंद्र को सील कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें