जगदीशपुर : प्रमुख और उप प्रमुख की कुर्सी बची
-28 में से 22 सदस्य बैठक में पहुंचे, सभी ने अविश्वास के खिलाफ किया मतदान जत त ततासत त त त त
-28 में से 22 सदस्य बैठक में पहुंचे, सभी ने अविश्वास के खिलाफ किया मतदान -2024 में हुई बैठक में समिति सदस्यों के नहीं पहुंच पाने से बची थी दोनों की कुर्सी जगदीशपुर। निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड में बुधवार को प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी और उप प्रमुख संगीता देवी के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक हुई। बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार ने बताया कि बैठक में कुल 28 सदस्यों में से 22 सदस्यों ने ही भाग लिया। उपस्थित सभी सदस्यों ने अविश्वास के विरुद्ध मतदान किया। इससे प्रमुख और उप प्रमुख दोनों की कुर्सी सुरक्षित बच गयी। कुर्सी बचने के बाद दोनों ने बताया कि वे लोग प्रखंड का विकास सभी सदस्यों के सामूहिक सहयोग से करती आ रही हैं। इसे और भी तीव्र गति से जारी रखा जायेगा ताकि प्रखंड का सर्वांगीण विकास हो सके। इन सदस्यों ने मतदान कर बचायी दोनों की कुर्सी अविश्वास के खिलाफ मतदान में भाग लेने वाली समिति सदस्यों में निधि देवी, ज्योति देवी, आरती देवी, राजकुमारी देवी, उषा देवी, विजयंति देवी, चंदा देवी, प्रियंका देवी, सनहेल्ता गुप्ता, वकील सिंह, कृष्णा राय, धर्मपाल सिंह, अंशु पाल, अखिलेश कुमार पांडेय, अशोक कुमार सिंह, धनंजय सिंह, मनी कुमार, नंद किशोर दास, रवि शंकर साह, कमलेश कुमार यादव शामिल हैं। मतदान के बाद प्रमुख के पति चंद्रेश्वर सिंह उर्फ साधु यादव ने सभी के प्रति घन्यवाद जताया। 28 दिसंबर 2021 को चुने गये थे प्रमुख व उप प्रमुख बता दें कि 28 दिसंबर 2021 को पहली बार ये दोनों प्रमुख और उप प्रमुख चुने गये थे। इनके खिलाफ पहली बार लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक नौ जनवरी को हुई। इसमें किसी सदस्य ने भाग नहीं लिया। तब दोनों की कुर्सी बरकरार रह गयी थी। फिर दूसरी बार दोनों पर लाये गये अविश्वास पर बैठक हुई, तो 28 में से 22 सदस्यों ने विरोध में मतदान कर दोनों की कुर्सी बचा ली। जानकार बताते हैं कि इन पर अब अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकेगा। इनका कार्यकाल दिसंबर 2026 तक चलता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।