Hindi NewsBihar NewsAra NewsNitish Kumar s Upcoming Visit MLA Inspects Rajapur Event Site for Development Programs

सीएम की प्रस्तावित यात्रा को ले बड़हरा विधायक ने किया स्थल निरीक्षण

फोटो 19 : राजापुर में मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप व अन्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 11 Dec 2024 07:27 PM
share Share
Follow Us on

कोईलवर, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजापुर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोईलवर प्रखंड पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी समेत सरकारी कर्मी मौजूद रहे। मौके पर उपस्थित अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे विधायक ने मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा स्थल पर पहुंच इसकी समीक्षा की व उचित दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने पंचायत सरकार भवन, उच्च विद्यालय, जीविका भवन के साथ साथ खेल मैदान, एथलेटिक्स ट्रैक निर्माण का भी निरीक्षण किया। इसके साथ राजापुर में निर्माणाधीन छठ घाट का भी निरीक्षण किया गया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बड़हरा विधानसभा के कोईलवर प्रखंड के राजापुर में दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक संभावित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का विकास कार्यक्रम बखोरापुर में हो चुका है और बहुत सारी योजनाओं का उद्घाटन भी किया गया है। राजापुर में प्रायोजित मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान कोईलवर व बड़हरा में भी विकास योजनाओं को गति मिल सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें