हसन बाजार में प्रगति यात्रा की प्रशासनिक तैयारी
फोटो कैप्सन 3 : अफसरों के साथ बैठक कर हसन बाजार में कलस्टर योजना की पड़ताल करते एसडीओ अनिल कुमार।
पीरो, संवाद सूत्र। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हसन बाजार में संभावित प्रगति यात्रा की तैयारी एक बार फिर से शुरू कर दी गयी है। शनिवार को एसडीओ अनिल कुमार ने विगत दो माह से क्रियान्वित हो रही कलस्टर योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ, पंचायत की मुखिया संगीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि कन्हैया कुशवाहा, बीडीओ सुनील कुमार गौतम, बीपीआरओ मनीष पटेल, कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार, सीओ लखेन्द्र कुमार, मेडिकल अफसर डॉ मोहन कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी उदय कुमार सानू और थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार के साथ करोड़ों रुपये की लागत से चल रही योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया। एसडीओ के अनुसार थाने के सामने वाले तालाब में बत्तख पालन को लेकर शेड का निर्माण, खेल मैदान में रनिंग ट्रैक, वॉलीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट और बॉस्केट बॉल कोर्ट का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाना है। आंगनबाड़ी केन्द्र भवन और पंचायत सरकार भवन के निर्माण का काम भी युद्धस्तर पर चल रहा है। जीविका की ओर से संचालित होगा कैरियर सेंटर कलस्टर योजना के तहत हसन बाजार में पंचायत की ओर से पुराने पशु अस्पताल का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जीर्णोद्धार के बाद बदली परिस्थितियों में लाइब्रेरी सह कैरियर सेंटर की शुरुआत जीविका की ओर से की जानी है। कचरा से बनाया गया पार्क भी हसन बाजार में देखने लायक होगा। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कचरे का आर्टिफिशियल फूल और घरौंदा बनाकर सजाया जा रहा है। एसडीओ ने बताया कि पंचायत की मुखिया की सहमति से कलस्टर योजना में किये जा रहे विकास कार्यों का डिस्पले बोर्ड भी आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर लगाया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।