पोर्टल पर डाटा अपलोड के बाद शिक्षकों और कर्मियों को मिलेगा वेतन
आरा। निज प्रतिनिधिजत ज जतसत त तसज ज ज जजसज ज त तसत त त त त त त
आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मियों को अभी वेतन के लिए इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, शिक्षा विभाग ने विवि के शिक्षकों और कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए नई व्यवस्था लागू की है। शिक्षकों और कर्मियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड करना है। इसके बाद ही अक्टूबर और नवंबर माह का वेतन शिक्षा विभाग जारी करेगा।डाटा अपलोड करने को ले शिक्षा विभाग ने कुलसचिव को पत्र जारी किया है। इसके बाद विवि के अकाउंट शाखा की ओर से पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। बताया जाता है कि जिनका डाटा अपलोड नहीं होगा, उनका वेतन रोक दिया जायेगा। मालूम हो कि पे रोल मैनेजमेंट पोर्त्ल्पर डाटा अपलोड करना है। डाटा अपलोड की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी करनी है। जानकारों की मानें तो वेतन भुगतान प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। पोर्टल पर डाटा अपलोड होने से शिक्षा विभाग सभी शिक्षकों और कर्मियों का रिकॉर्ड भी आसानी से रख सकेगा। मालूम हो कि डाटा में शिक्षक और कर्मियों को अपना व्यक्तिगत और नौकरी से संबंधित विवरण भरना है। कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने बताया कि इस दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। कई शिक्षक और कर्मियों का डाटा अपलोड भी कर दिया गया है। मालूम हो कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और पीजी विभागों में 450 शिक्षक और 400 से अधिक कर्मचारी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।