Hindi NewsBihar NewsAra NewsNDA s BJP Candidate Campaigns for Support in Tarari Assembly Elections

मोदी-नीतीश के कार्यों पर वोट दें : विशाल

फोटो 18 : तरारी विस क्षेत्र के बिहटा में एनसीसीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल सिंह, बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह व अन्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 10 Nov 2024 07:26 PM
share Share
Follow Us on

आरा/तरारी। तरारी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पाण्डेय के समर्थन में एनसीसीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नेफेड के निदेशक मंडल के सदस्य विशाल सिंह ने भाजपा के कई नेताओं के साथ रविवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। बसौरी, डुमरिया, बिहटा, धनगावां, बड़कागांव, करथ, महेशडीह सहित कई गांवों का दौरा कर देश हित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनहित में किये गये कार्यों एवं उपलब्धियों को बताया। साथ ही भारी संख्या में मतदान कर भाजपा प्रत्साशी को जिताने की अपील की। सुमित सिंह ने सरकार की उपलब्धियों को बताया वहीं बिहटा की सभा में बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने भी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए लोगों से भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। बिहटा में अध्यक्षता बैजनाथ सिंह ने की और संचालन दयानिधि सिंह ने किया। अशोक कुमार शर्मा, राणा प्रताप सिंह, उदयशंकर सिंह, राकेश रंजन पुतुल, बिजय सिंह, अजित सिंह, जितेन्द्र सिंह, मुकुल कुमार सिंह, बमबम तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, शिवशंकर सिंह, अवधेश पाण्डेय, रामदयाल सिंह, श्रीराम महतो, छोटक उपाध्याय, विपिन विश्वास, संतोष सिंह, राजीव रंजन श्रीवास्तव, अनिल कुशवाहा, रामाकांत सिंह, द्वारिका सिंह, राकेश पाण्डेय, तरूण सिंह, राजेश गुप्ता, गोपाल जी,भोलू सिंह सहित अन्य थे। ---------------------------- तरारी के विकास में सहयोग करेंगे : विवेक ठाकुर फोटो 15 : एकवारी में रविवार को जनसंपर्क करते नवादा सांसद विवेक ठाकुर। आरा/तरारी। तरारी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के पक्ष में नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने जनसंपर्क किया। एकवारी में आयोजित जनसंवाद को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का बहुमुखी विकास हो रहा है और राज्य में भी डबल इंजन की सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधि व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछड़ा-अतिपिछड़ों के लिए भी काफी काम किया गया है। कहा कि तरारी से हमारा पुराना रिश्ता है और हम तरारी के विकास में पूरा सहयोग करेंगे। बक्सर से भागलपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे इसी क्षेत्र से होते हुए भागलपुर को जायेगा। सुअरा हवाई अड्डा सासाराम से बिहटा हवाईअड्डा तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है, वह भी इसी क्षेत्र को छूता हुआ बिहटा तक जाएगा। इन एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद बड़े-बड़े उद्योगपति भी इस क्षेत्र में उद्योग लगाने को आकर्षित होंगे, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा। अजय शर्मा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद मैआर, जहानाबाद के जिला पार्षद कृष्ण, मुन्ना साह, विपिन कुशवाहा, मोहम्मद नसीम, राजेंद्र चंद्रवंशी, मनोज सिंह, शशि चौधरी सहित दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। ----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें