Hindi NewsBihar NewsAra NewsNational Science Day Celebrated with Science Exhibition at Tarakeshwar Narayan Agrawal College

बीएड कॉलेज : लघु विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल किया प्रस्तुत

फोटो 4 : तारकेश्वर नारायण अग्रवाल कॉलेज में प्रमाण पत्र के साथ प्रशिक्षु। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर तारकेश्वर नारायण

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 28 Feb 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
बीएड कॉलेज : लघु विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल किया प्रस्तुत

आरा। निज प्रतिनिधि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर तारकेश्वर नारायण अग्रवाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन हरिगांव जगदीशपुर में प्रशिक्षुओं की ओर से लघु विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्राचार्य डॉ राहुल कुमार पांडेय ने दीप जलाकर किया। चेयरमैन डॉ कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में भाग लेने से वैज्ञानिक सोच प्रबल होती है और अंधविश्वास से दूर होने में सहायता मिलती है। प्रदर्शनी में छात्रों ने लोकल एरिया नेटवर्क , वर्किंग थ्री डी मॉडल, सेफ पार्क ,सोलर सिस्टम, चंद्रयान-3 , जल शुद्धिकरण, वायुमंडल की परत ,सुप्त ज्वालामुखी, प्रकाश संश्लेषण ,भारत का मानचित्र , प्राकृतिक संसाधन जैसे मॉडल को प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में बीएड ,डीएलएड, बीबीए बीसीए एवं एमए एजुकेशन के छात्रों ने भाग लिया। मौके पर महाविद्यालय केवी यादव, प्रमोद कुमार, शिक्षक पीएम जेना, डॉ मनोज कुमार उपाध्याय, डॉ नीरज तिवारी, अजीत कुमार , चंदन कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, विक्रांत कुमार सिंह , राजेश कुमार, रजय कुमार सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे। शिक्षाविद् सुभाष सिंह को गई श्रद्धांजलि फोटो 11 : तरारी के जेडीएस कॉलेज में श्रद्धांजलि देते लोग। पीरो, संवाद सूत्र शिक्षाविद् और कॉलेज के संस्थापकों में से एक डिलियां निवासी सुभाष सिंह के निधन पर जेडीएस कॉलेज में शोकसभा का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित शोकसभा की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजीव रंजन ने की। उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालने वालों में कॉलेज के प्रधान सहायक अमरजीत कुमार, लक्ष्मण सिंह, राहुल सिंह, करण सिंह, अमित सिंह, खुशबू सत्यार्थी, शाहीन परवीन, राजकिशोर सिंह ,अजीत कुमार, अभिजीत कुमार, अरविंद सिंह, बबीता कुमारी, अस्मिता कुमारी, संजू देवी, मुन्ना सिंह ,विजय कुमार सिंह और दिलशान सिंह प्रमुख हैं। शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उनके पैतृक गांव डिलियां पहुंचे और परिजनों को दुख की घड़ी में ढांढ़स बंधाया। 63 वर्ष की उम्र में उनकी मौत हॉर्ट अटैक से बीते 23 फरवरी को हो गयी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें