Hindi Newsबिहार न्यूज़आराNational Integration Day Celebrated at Veer Kunwar Singh University

कौमी एकता दिवस पर स्वयंसेवकों ने रंगोली बना दिया सौहार्द का संदेश

फोटो 8 : वीर कुंवर सिंह विवि में कौमी एकता दिवस पर विद्यार्थियों की ओर से बनायी गयी रंगोली और मौजूद एनएसएस से जुड़े स्वंयसेवक।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 19 Nov 2024 07:42 PM
share Share

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना स्नातकोत्तर इकाई की ओर से कौमी एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के भारत की अखंडता के लिए किये गये कार्यों को स्मरण किया गया। विवि परिसर में विद्यार्थियों ने रंगोली बना कौमी एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर अतिथियों एवं स्वयंसेवकों ने माल्यार्पण कर अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अंकिता मिश्रा ने विद्यार्थियों को कौमी एकता दिवस एवं कौमी एकता सप्ताह के मनाने के उद्देश्य के विषय में बताया। छात्रा श्रेया, मानसी, त्रियंबक एवं स्वीटी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य जीत की प्रस्तुति की। छात्र त्रियंबक तिवारी ने भारत की अखंडता के ऊपर स्व रचित कविता का पाठ किया । छात्रा रितुराज, इशिका, दिव्या आदि ने सद्भावना गीत की सुंदर प्रस्तुति दी । छात्र सुंदरम ने कौमी एकता के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पीजी प्राकृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दूधनाथ चौधरी ने छात्र एवं छात्राओं को कौमी एकता के महत्व एवं कौमी एकता के निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में भोजपुरी विभागाध्यक्ष प्रो. दिवाकर पांडे ने छात्रों को राष्ट्र के विषय में वेद के विचार एवं राष्ट्रीय एकीकरण के लिए शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला । विद्यार्थियों को सहायक प्राध्यापक डॉ.कौशल्या ने भी संबोधित किया। मौके पर पुतुल कुमारी ऋतुराज,इशिका दिव्या अंजलि, मानसी,स्वीटी,श्रेया, सोनी, त्र्यंबक, नीरज, ढुनमुन सिंह, रोहित, पीयूष मनी,अनुराग,लालजी,राजू,रितेश निरंजन, सतीश आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें