Hindi NewsBihar NewsAra NewsMysterious Death of Woman in Jagdishpur Husband Accused of Murder

पति से झगड़े के बाद कुंडी से लटका मिला महिला का शव, हत्या का आरोप

-जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनिआंव गांव में बुधवार सुबह की घटनाजज ज जसज ज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 8 Jan 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on

-जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनिआंव गांव में बुधवार सुबह की घटना -मायके वालों का पति पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप -एसडीपीओ के नेतृत्व में मामले की छानबीन में जुटी पुलिस -घर के बच्चों सहित अन्य परिजनों से पूछताछ कर कारणों की जानकारी ले रही पुलिस -फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी घटनास्थल से लिया सैंपल आरा/जगदीशपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनिआंव गांव में बुधवार की सुबह पति से झगड़े के बाद एक महिला का शव छत की कुंडी से लटका मिला। मृतका बभनिआंव गांव निवासी सुनील यादव उर्फ डुग्गी की 24 वर्षीया पत्नी प्रतिमा देवी थी। मायके वालों की ओर से दहेज के लिए उसके पति पर ही फांसी लगा हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं ससुराल वालों की ओर से खुदकुशी करने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष बिगाऊ राम की ओर से मामले की छानबीन की गयी। एसडीपीओ ने घर के छोटे बच्चों सहित अन्य परिजनों से भी घटना के बारे में जानकारी ली। एफएसएल की टीम भी पहुंची और घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट किया। इसके बाद पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवां गांव निवासी उमाशंकर यादव ने बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को उसके पति की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि उनका दामाद सुनील यादव नशा करता था। उसी के लिए वह हमेशा उनकी बेटी से रुपये की मांग करता था और नहीं देने पर मारपीट करता था। उसी विवाद में बुधवार की सुबह उसने उनकी बेटी प्रतिमा की फांसी लगाकर हत्या कर दी। इधर, एसडीपीओ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में फांसी लगने से ही मौत होने की बात सामने आ रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल की जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। महिला का पति फरार है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें