Hindi NewsBihar NewsAra NewsMother s Day Celebrated at Mount Litera Zee School with Performances and Games

माउंट लिट्रा : माताओं ने बच्चों के साथ रैप वॉक किया

फोटो 6 : माउंट लिट्रा जी विद्यालय बामपाली में मातृ दिवस पर कार्यक्रम का उद्घाटन करतीं कमांडेंट की पत्नी ऋतु झा , उपाध्यक्ष, प्राचार्य व अन्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 10 May 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
माउंट लिट्रा : माताओं ने बच्चों के साथ रैप वॉक किया

आरा। माउंट लिट्रा जी विद्यालय बामपाली आरा के प्रांगण में मातृ दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ऋतु झा (पत्नी कमांडेंट, सीआरपीएफ 114/रैफ) विद्यालय प्रबंधक श्रेयांश जैन, उपाध्यक्षा सुचिता जैन, प्राचार्या डॉ. सहाया मेरी, उप प्राचार्य विजय कुमार, प्रधानाध्यापक रत्नेश चौबे, प्रधानाध्यापिका सोनी चौधरी, शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे। बच्चों ने मां से संबंधित समूह गान और नृत्य प्रस्तुत किया तो नाटक के माध्यम से मां की महत्ता और आज के बदलते परिवेश में मां और बच्चे की भूमिका पर प्रकाश डाला। शिक्षिकाएं भी बच्चों के लिए विद्यालय में मां का प्रतिरूप होती हैं, यह जताने के लिए बच्चों ने मातृ दिवस पर उपस्थित माताओं और शिक्षकाओं को गुलाब का फूल भेंट कर और बैच लगाकर सम्मान को प्रकट किया।

विभिन्न प्रकार के खेलों में उपस्थित माताओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें विजेता माताओं को मुख्य अतिथि की ओर से इनाम भी दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक प्री प्राइमरी के बच्चों की माताओं का अपने-अपने बच्चों के साथ रैंप वॉक रहा। माताओं ने अपने बच्चों के परिधानों के रंग के परिधान पहना था। संचालन रेखा मैम, विक्की मैम और कक्षा दो के छात्र आयांश ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें