सोन में बालू के अवैध रास्ते को जेसीबी से किया नष्ट
आरा, एक संवाददाता।जत त तत त त तसत त त त तसतत त तततसत त तततत त त
आरा, एक संवाददाता। भोजपुर मे सोन के लाल बालू की चोरी के लिए बनाये गये रास्ते को शनिवार को खनन विभाग की टीम ने अभियान चलाकर ध्वस्त किया। खनन विभाग को कुछ जगहों पर अवैध तरीके से बालू की चोरी करने के लिए रास्ता बनाये जाने की सूचना मिली थी। शनिवार को कोईलवर व संदेश प्रखंड इलाके में कई जगहों पर जांच की गई। इस दौरान सारीमपुर बचरी गांव के पास कार्रवाई की गई और जेसीबी से रास्तों को विनष्ट किया गया। बता दें कि सोन में कुछ जगहों पर अवैध तरीके से बालू की चोरी के लिए रास्ता बनाकर ट्रैक्टरों से बालू निकाला जा रहा था। इसकी सूचना पर खनन विभाग ने कार्रवाई की है। वहीं संबंधित थानों को बालू चोरी के मामले पर निगरानी करने की सलाह दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।