Hindi NewsBihar NewsAra NewsMeeting at Tapeswar Singh Indu Women s College Approves Salary Increase and Elects New Donor Member

तपेश्वर सिंह इंदु महिला कॉलेज के दानदाता सदस्य बने डॉ. अजय

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की संबद्ध तपेश्वर सिंह इंदु महिला महाविद्यालय आरा की विधायक

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 17 Jan 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की संबद्ध इकाई तपेश्वर सिंह इंदु महिला महाविद्यालय आरा की तदर्थ समिति की बैठक गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में हुई। अध्यक्षता जनप्रतिनिधि सदस्य सह अध्यक्ष विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने की। बैठक में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुनीता राय, यूआर प्रो. अलाउद्दीन अजीजी, टीआर प्रो. सियामती राय के साथ ही अन्य सभी सदस्य शामिल हुए। बैठक में पूर्व के लिये गये निर्णय का अनुमोदन किया गया। बैठक में बतौर दानदाता सदस्य डॉ. अजय कुमार सिंह का निर्वाचन हुआ। बैठक में डॉ. अजय कुमार सिंह को महाविद्यालय का दानदाता सदस्य चुन लिया गया। साथ ही प्रोफेसर महेश सिंह को शिक्षाविद चुना गया। दोनों ही निर्वाचन को लेकर कॉलेज के शिक्षकों और कर्मियों में खुशी देखी गई। सभी शिक्षकों और कर्मियों ने डॉ. अजय कुमार सिंह और प्रोफेसर महेश सिंह को बधाई दी। इधर, तदर्थ समिति की बैठक में शिक्षकों और कर्मियों के वेतन वृद्धि की दिशा में भी निर्णय लिया गया और पूर्व से मिल रहे वेतन की राशि में सर्वसम्मति से बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई। वेतन बढ़ोतरी के निर्णय से शिक्षकों एवं कर्मियों में खुशी की लहर छा गई है। शिक्षकों ने बताया कि कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी की सकारात्मक पहल से दानदाता और शिक्षाविद का विधिवत चुनाव सम्पन्न हुआ है। शिक्षकों और कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी को हरी झंडी मिली है। महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मियों ने कुलपति प्रो. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी को भी बधाई दी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें