Hindi NewsBihar NewsAra NewsMassive Destruction of Illicit Alcohol in Sahar 552 Liters of English and 114 Liters of Mahua Alcohol Destroyed
सैकड़ों लीटर शराब की गयी नष्ट
सहार प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को सैकड़ों लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया। मजिस्ट्रेट सह सीओ राकेश कुमार शर्मा की उपस्थिति में 552 लीटर अंग्रेजी शराब और 114 लीटर महुआ शराब को गड्ढा खोदकर नष्ट किया...
Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 18 Jan 2025 08:38 PM
सहार, संवाद सूत्र। सहार प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को सैकड़ों लीटर शराब की विनष्टीकरण की गयी। मजिस्ट्रेट सह सीओ राकेश कुमार शर्मा, चौरी थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न कांडों में जब्त करीब 552 लीटर अंग्रेजी शराब और 114 लीटर महुआ शराब विनष्ट की गयी। सहार व चौरी थानों में विभिन्न मामलों में जप्त अंग्रेजी व महुआ शराब गड्ढा खोद कर जमींदोज की गयी। सीओ ने बताया कि उक्त थानों में विभिन्न कांडों में जब्त शराब प्रखंड मुख्यालय परिसर में गड्ढा खोदकर जमींदोज की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।