मां काली की महाआरती में उमड़े श्रद्धालु
फोटो कैप्शन 4 : पीरो में मां काली की महाआरती में जुटे श्रद्धालुज ज जसत ज जसजज ज ज ज ज ज
Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 4 Nov 2024 07:39 PM
पीरो। नगर परिषद् क्षेत्र के थानेश्वर महादेव मंदिर के समीप मां काली की प्रतिमा के समक्ष महाआररती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। महाआरती के लिए पुरोहितों को भी आमंत्रित किया गया था। पीरो नगर के अलावा आसपास के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए। आलम यह रहा कि आरती गायन के दौरान जगह कम पड़ गयी। लोगों को थक-हारकर आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर खड़े होकर आरती में शामिल होना पड़ा। आयोजक रामबाबू गुप्ता, संतोष सिंह और दीपक आर्या की ओर से भक्तों का स्वागत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।