Hindi NewsBihar NewsAra NewsMassive Alcohol Seizure Truck Loaded with 6400 Liters of English Liquor Captured in Shahpur

भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद

शाहपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 6400 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। ट्रक आरा-बक्सर एन एच 922 पर रानीसागर बस स्टैंड के पास पकड़ा गया। शराब की पेटियों को मूंगफली की बोरियों के नीचे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 20 Dec 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

शाहपुर, निज संवाददाता। शाहपुर में ट्रक पर लदे भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की गयी है। गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर पुलिस और उत्पाद विभाग, पटना की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर आरा-बक्सर एन एच 922 स्थित रानीसागर बस स्टैंड के पास से अंग्रेजी शराब लदे एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक में लदी शराब की पेटियों पर मूंगफली की बोरियां रखी हुई थीं। उत्पाद विभाग, शाहपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत और एसआई अंकित कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के साथ शराब लदे ट्रक को जप्त किया और शाहपुर थाना लाया। ट्रक पर से मैकडॉवेल और इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की गई। इंपीरियल ब्लू का 375 एम एल वाला बोतल और मैकडॉवेल का 750, 375 एवं 180 एमएल वाला बोतल जप्त करने की सूचना मिली है। जप्त शराब की कुल मात्रा लगभग 6400 लीटर बताई जाती है। हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ट्रक बक्सर की तरफ से आरा की तरफ जा रही थी कि पुलिस ने उसे दबोच लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें