Hindi NewsBihar NewsAra NewsMake sure to check the corona on time if you have symptoms

लक्षण मिलने पर कोरोना की जांच समय पर जरूर करायें

मरीजों के सवाल-डॉक्टर के जवाब जसजज ज जसज ज जसजज जसजज ज जसजज जसजज ज जसज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 23 April 2021 09:41 PM
share Share
Follow Us on

मरीजों के सवाल-डॉक्टर के जवाब

कोरोना संक्रमण से होने वाली परेशानियों से बचाव का उपाय बता रहे हैं आरा सदर अस्पताल के मेडिकल अफसर और फिजिशियन डॉ प्रभात प्रकाश

फ़ोटो:

डॉ प्रभात प्रकाश

सवाल : कोरोना का लक्षण दिखाई दे तो तत्काल क्या करना चाहिए।

जवाब : कोरोना का लक्षण दिखाई दे तो तत्काल जांच करानी चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर से सलाह लेकर इलाज शुरू करना चाहिए।

सवाल : पॉजीटिव होने के कितने दिनों बाद दुबारा जांच करानी चाहिए।

जवाब : अगर सिम्पटम खत्म हो जाये तो सात या 14 दिनों बाद दुबारा जांच करानी चाहिए।

सवाल : 10 दिनों से खांसी हैं। कौन सी दवा लें।

जवाब : 10 दिनों से खांसी है तो कोविड की जांच करायें। रिपोर्ट निगेटिव होने पर अज़ीथरल 500, सेटरीजिन और कफ सिरप लें। साथ ही मास्क लगायें और गर्म पानी का इस्तेमाल करें।

सवाल : नियमित गलाला करने पर भी खराश नहीं जा रही है। क्या करें।

जवाब : कोविड की जांच करा लें। दवा शुरू कर दें। फिर भी ठीक नहीं हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।

सवाल : दो दिनों से सिर में दर्द हो रहा है। कोरोना का तो लक्षण नहीं है। उपाय बताएं।

जवाब : नॉर्मल पेन किलर लें। इसके बाद भी ठीक नहीं हो तो डॉक्टर से सलाह लें।

सवाल : सीढ़ी से चढ़ने-उतरने पर हांफ हो रही है। क्या करें।

जवाब: ऑक्सीजन लेवल चेक करायें। अगर ज्यादा परेशानी हो तो सलबुटामोल का उपयोग करें। फिर भी ठीक नहीं हो तो नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें