Hindi NewsBihar NewsAra NewsMajor Action Taken 18 BLOs in Bhojpur District Face Salary Suspension

आरा विधानसभा के 18 बीएलओ के वेतन भुगतान पर रोक

भोजपुर जिले में आरा विधानसभा क्षेत्र के 18 बीएलओ के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्र के बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह कार्रवाई मतदाता सूची में बदलाव न करने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 22 Feb 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
आरा विधानसभा के 18 बीएलओ के वेतन भुगतान पर रोक

-बड़हरा के 14, आरा के 89, अगिआंव के 45, तरारी के 42, जगदीशपुर के 44 व शाहपुर के 54 बीएलओ से पूछा स्पष्टीकरण -डीएम की ओर से बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले के आरा विधानसभा क्षेत्र के 18 बीएलओ के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। साथ ही बड़हरा के 14, आरा के 89, अगिआंव के 45, तरारी के 42, जगदीशपुर के 44 व शाहपुर के 54 बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछा है। इसका जवाब 24 घंटे के अंदर समर्पित करने का आदेश दिया गया है। एक साथ बड़ी संख्या में यह कार्रवाई एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ने, हटाने और संशोधन करने पर की गई है। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से शनिवार को बड़ी कार्रवाई से अन्य बीएलओ में हड़कंप मच गया है। आरा विधानसभा क्षेत्र के जिन बीएलओ के खिलाफ वेतन बंद की कार्रवाई की गई है, उसमें अजय कुमार, शिमंगल सिंह, अनिता श्रीवास्तव, अर्शी मुस्ताक, रविन्द्र राम, कुर्तुल ऐन सल्फी, सतीश कुमार, अर्चना कुमारी, सहला निजाम, धर्मशिला सूबेदार, अर्जुन कुमार, अंशु देवी, मनोज कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार, नीरज ओझा, प्रणव कुमार, विकाश कुमार सिंह एवं अरुण कुमार राय शामिल हैं। स्पष्टीकरण का जवाब अपने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के माध्यम से देने का आदेश दिया गया है। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर संबंधित बीएलओ पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। <

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें