ट्रैक्टर पकड़ने गई टीम से माफियाओं की झड़प
कोईलवर। एक संवाददाता जसज ज जसज ज जजसज जजसजज जसज ज जसजजज जसजज जसजज ज ज ज
कोईलवर। एक संवाददाता
कोईलवर-बबुरा फोरलेन पर अवैध बालू खनन व परिचालन में लगे धंधेबाजों की पुलिस-प्रशासन के साथ झड़प हो गई। सोमवार को यह वाकया तब हुआ, जब कोईलवर व बड़हरा पुलिस के साथ खनन विभाग की टीम पचरुखिया व कोल्हरामपुर इलाके में अवैध बालू खनन व परिचालन की जानकारी पर छापेमारी करने पहुंची थी। हुआ यूं कि खनन विभाग व पुलिस की टीम कोईलवर थाने के पचरुखिया गांव पहुंच अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों पर छापेमारी की। काफी मशक्कत के बाद सात ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। इसी दौरान बालू की गाड़ी पास कराने वाले बिदक गए और पुलिस व खनन अफसर से बकझक की। हालांकि इस दौरान पथराव की बात भी चर्चा में रही पर कोईलवर पुलिस ने इसे सिरे से नकार दिया। ज्ञात हो कि कोईलवर थाने के महुई व कमालुचक सोन नदी दियारा इलाके से ओवरलोड बालू की अवैध ढुलाई जमकर होती है। इसकी जानकारी कोईलवर व बड़हरा थाना पुलिस को है। स्थानीय लोगों की मानें तो दिन व रात अब भी महुई, कमालुचक, फूहां ,सेमरा घाटों पर अवैध बालू खनन का कारोबार जारी है। पूर्व में बालू कंपनी द्वारा चेक पोस्ट पर रोक लगाए जाने को लेकर धंधेबाजों द्वारा कई बार गोलीबारी की घटनाएं घट चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।