Hindi NewsBihar NewsAra NewsLocal Anger Erupts After Youth s Death Police File Cases Against Protesters

सड़क जाम कर पुलिस से मारपीट में 16 पर केस

-युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा था स्थानीय पुलिस ने सहार के

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 22 Feb 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
सड़क जाम कर पुलिस से मारपीट में 16 पर केस

-युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा था सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय पुलिस ने सहार के ननउर मोड़ के समीप 112 की पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में कई नामजद लोगों पर मामला दर्ज किया है। वहीं इस मामले में सैकड़ों अज्ञात पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे 81 पर शुक्रवार दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हुई एक युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा था। ऐसे में त्वरित रिस्पॉन्स करते हुए पांच मिनट में मौके पर पहुंची 112 की टीम पर उग्र ग्रामीणों ने हमला बोल दिया था। इसमें सड़क पर उतरे लोगों ने सिपाही अमर कुमार की जमकर पिटाई कर दी थी। ग्रामीण सौ मीटर के भीतर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना में मौत और स्पीड ब्रेकर नहीं बनाये जाने से गुस्से में थे। इसके बाद करीब पांच घंटे तक सड़क जाम के बाद जाम समाप्त कराया जा सका था। ऐसे में पुलिस सख्ती दिखाते हुए सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे ननउर गांव निवासी सुधीर कुमार यादव सहित 16 नामजद लोगों पर मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने करीब सौ अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस के साथ मारपीट, जानलेवा हमला और सड़क जाम करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी यदि कहीं सड़क जाम की जाती है, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें